कोरोना वायरस ने आम आदमी से लेकर बड़े बड़े स्टार्स तक को अपनी चपेट में लिया है. दुनियाभर में फैली इस महामारी ने लोगों की जिंदगी पर शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक तरीकों से प्रभाव डाला. बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण भी पिछले साल मई में कोविड-19 की चपेट में आ गई थीं. इस दौरान दीपिका ने कभी भी कोरोना की वजह से होने वाली परेशानियों का जिक्र नहीं किया, पर उनके लिए ये आसान नहीं था. हाल ही में एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने अपने उस बुरे एक्सपीरियंस को साझा किया.
दीपिका का पूरा परिवार था कोरोना से संक्रमित
बातचीत में दीपिका पादुकोण ने बताया कि पैनडेमिक ने उन्हें मौलिक रूप से बदल दिया है. 2020 में पहले लॉकडाउन के समय वे अपने पति रणवीर सिंह के साथ थीं. दूसरी बार जब फिर लॉकडाउन लगा तो ये दीपिका के लिए बहुत मुश्किल समय था. वे बेंगलुरू में थीं, जहां दीपिका के साथ-साथ उनका परिवार भी कोरोना से संक्रमित हो गया था.
Priyanka Chopra ने शेफ संग की भगवान की आरती, निक जोनस भी हुए शामिल
वे कहती हैं- 'मुझे लगता है लॉकडाउन 1 बहुत ही अलग था. हम सब सोच रहे थे कि आखिर दुनिया में ये क्या आ गया है. और हम इस नई लहर के साथ अपनी जिंदगी को कैसे बढ़ाएं यही समझने की कोशिश में थे. लॉकडाउन 2 भी मेरे लिए बहुत अलग था क्योंकि मेरे परिवार में सभी लोगों को एक ही समय पर कोरोना हो गया था.'
अब पंजाब के स्टेट आइकन नहीं हैं सोनू सूद, चुनाव आयोग ने नाम लिया वापस
दो महीने काम से लिया ब्रेक
'कोविड के बाद मैं शारीरिक रूप से बदल गई थी. मैं बिल्कुल पहचान में नहीं आ रही थी...मुझे लगता है दवाईयों के कारण, मुझे जो स्टेरॉयड्स दिए गए थे. इसलिए कोविड अपने आप में अजीब है, आपका शरीर अलग महसूस करता है, आपका दिमाग अलग फील करता है. जब मैं बीमार थी उस वक्त फिर भी ठीक था लेकिन उसके बाद मुझे दो महीने की छुट्टी लेनी पड़ी क्योंकि मेरा दिमाग काम नहीं कर रहा था. वो फेज मेरे लिए बहुत मुश्किल था.'
कोरोना के इस बुरे दौर से गुजर चुकीं दीपिका अब काम पर लौट चुकी हैं. वे जल्द ही फिल्म गहराइयां में नजर आने वाली हैं. फिल्म में दीपिका के अलावा सिद्धांत चर्तुवेदी, अनन्या पांडे भी हैं. गहराइयां, 11 फरवरी को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो रही है.
aajtak.in