पैदा होने से पहले दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह के बेबी ने किया डेब्यू, डायरेक्टर नाग अश्विन का खुलासा

फिल्म के डायरेक्टर ने बताया कि दीपिका ने इस फिल्म का क्लाइमैक्स सीन तब शूट किया, जब वो प्रेग्नेंट थीं. दीपिका ठीक रहें, ये सुनिश्चित करने के लिए रणवीर सिंह सेट पर मौजूद थे.

Advertisement
रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 3:16 PM IST

दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह के घर किलकारी गूंजने वाली है. सितंबर का महीना एक्ट्रेस की डिलीवरी का टाइम है. कपल ने फरवरी के महीने में बताया था कि नन्हा मेहमान आने वाला है. कुछ दिनों पहले दीपिका की फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' थिएटर्स में रिलीज हुई है. आते ही इस फिल्म ने भौकाल मचा दिया है. हर कोई इस फिल्म की गूंज सुनाई दे रही है. दर्शक इसके वीएफएक्स का थ्रीडी में काफी पसंद कर रहे हैं. फिल्म में दीपिका एक मसीहा कैरेक्टर की मां का रोल अदा करती दिख रही हैं. 

Advertisement

दीपिका के बेबी ने किया एक्ट
हाल ही में एक इंटरव्यू में फिल्म के डायरेक्टर ने बताया कि दीपिका ने इस फिल्म का क्लाइमैक्स सीन तब शूट किया, जब वो प्रेग्नेंट थीं. दीपिका ठीक रहें, ये सुनिश्चित करने के लिए रणवीर सिंह सेट पर मौजूद थे. ई-टाइम्स संग बातचीत में नाग अश्विन ने कहा- दो दिन हुए थे, जब हम लोगों को पता चला था कि दीपिका प्रेग्नेंट हैं. तो देखा जाए दीपिका के बेबी ने डेब्यू कर लिया. 

फिल्म के विलेन सास्वत चटर्जी ने बताया कि जिस दिन मुझे और दीपिका को क्लाइमैक्स सीन करना था, रणवीर सेट पर आए थे. दीपिका बस मुस्कुरा रही थीं. एक सीन था, जहां मुझे, दीपिका को बाल पकड़कर खींचना था. वो मुंबई में शूट होना था और दीपिका तब तक प्रेग्नेंट हो चुकी थीं. ये फिल्म का लास्ट सीन था जो शूट होने से बचा था. सच कहूं तो रणवीर की काफी पॉजिटिव एनर्जी है. सीन में काफी फीजिकल टसल थे. मैंने रणवीर से कहा था कि वो चिंता न करे, क्योंकि बॉडी डबल सेट पर है. उन्होंने मुझे कहा- हां, दादा मैं जानता हूं. 

Advertisement

बता दें कि दीपिका ने सिर्फ 'कल्कि 2898 एडी' में ही नहीं, बल्कि 'सिंघम अगेन' में भी प्रेग्नेंसी के दौरान शूट किया है. इस दौरान भी रणवीर, दीपिका के साथ सेट पर मौजूद रहे. हालांकि, रणवीर, खुद भी इस फिल्म का हिस्सा हैं, लेकिन वो सुनिश्चित करते रहे कि दीपिका ठीक हैं और वो शूट कर पा रही हैं. नवंबर के महीने में रोहित शेट्टी की ये कॉप यूनिवर्स फिल्म रिलीज होगी.  

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement