दीपिका पादुकोण-प्रभास की फिल्म 'प्रोजेक्ट K' ने रिलीज से पहले कमाए 170 करोड़!

प्रभास की 'प्रोजेक्ट के' के निजाम राइट्स 70 करोड़ में बिके हैं. सुनील नारंग ने इन्हें खरीदा है. सुनील नारंग इंडस्ट्री में एशियन सुनील के नाम से खूब पॉपुलर हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म के आंध्रप्रदेश के राइट्स करीब 100 करोड़ में बिके हैं.

Advertisement
दीपिका पादुकोण, प्रभास दीपिका पादुकोण, प्रभास

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 11:54 AM IST

बहुत कम ऐसा होता है जब साउथ के 'बाहुबली' प्रभास खबरों में आएं. इनकी आगामी फिल्म 'प्रोजेक्ट के' की रिलीज डेट की अभी घोषणा होनी बाकी है, लेकिन इससे पहले ही यह 170 करोड़ रुपये कमा चुकी है. आपको भी सुनकर झटका लगा ना? हमारा भी कुछ ऐसा ही हाल था, जब यह पढ़ा. फिल्म का निर्देशन नाग अश्विन संभाल रहे हैं. यह ग्रैंड फिल्मों के लिए खूब जाने जाते हैं. खबरें हैं कि प्रभास की यह फिल्म एक Sci-fi मूवी होगी. इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के बड़े-बड़े सितारे इस फिल्म का हिस्सा होंगे. इसमें दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन, पवन कल्याण समेत कई लोगों के नाम शामिल हैं. 

Advertisement

170 करोड़ में बिके फिल्म के राइट्स
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रभास की 'प्रोजेक्ट के' के निजाम राइट्स 70 करोड़ में बिके हैं. सुनील नारंग ने इन्हें खरीदा है. सुनील नारंग इंडस्ट्री में एशियन सुनील के नाम से खूब पॉपुलर हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म के आंध्रप्रदेश के राइट्स करीब 100 करोड़ में बिके हैं. यानी टॉलीवुड में ही फिल्म 170 करोड़ टोटल कमा चुकी है. करीब 50 फीसदी रेवेन्यू फिल्म केवल अपने राइट्स से ही कमा लेगी. बाकी इस फिल्म के डिस्ट्रीब्यूशन राइट्स की भी काफी हाई डिमांड है. रिलीज के बाद बॉक्स ऑफिस कलेक्शन अभी बचा है. 

प्रभास और उनकी टीम ने करीब 80 फीसदी फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली है. 20 पर्सेंट केवल बची है. आने वाले कुछ महीनों में यह भी पूरी हो जाएगी. फिल्म में भारी-भरकम CGI (कम्प्यूटर जेनरेटेड इमेजनरी) देखने को मिलेगा. इसलिए पोस्ट-प्रोडक्शन में काफी समय लगने वाला है. कहा यह भी जा रहा है कि फिल्म 2024 में रिलीज हो, यह भी कोई बड़ी बात नहीं. मेकर्स फिल्म से बड़ी उम्मीदें लगाकर बैठे हैं. 500 करोड़ के बजट में तैयार होने वाली यह फिल्म क्या कमाल दिखाएगी, यह तो वक्त ही बताएगा. प्रभास की 'राधे श्याम' और 'साहो' भी बड़े बजट की फिल्में थीं, लेकिन दोनों में से एक बॉक्स ऑफिस पर कमाल न दिखा सकी.

Advertisement

क्या होते हैं निजाम राइट्स?
निजाम राइट्स, तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री को कहते हैं. जब भी कोई बड़े बजट वाली फिल्म रिलीज होती है तो उसकी चर्चा तेलुगू इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा होती है. फिल्म डिस्ट्रीब्यूशन और रेवेन्यू बनाने की बात जहां तक आती है तो इस इंडस्ट्री पर सबकी नजर टिकी होती है. यही एक इंडस्ट्री हो जो फिल्मों के राइट्स खरीदकर सबसे ज्यादा रेवेन्यू जेनरेट करती है. और फायदा भी इसे होता है. 

'प्रोजेक्ट के' भी अगर बॉक्स ऑफिस पर धड़ाम होती है तो 'बाहुबली' स्टार एक बार फिर ट्रोल्स के निशाने पर आ जाएंगे. वैसे भी 'आदिपुरुष' को लेकर प्रभास काफी ट्रोल्स को सामना कर चुके हैं. कहा जा रहा है कि यह फिल्म इस साल के दूसरे क्वॉटर में रिलीज हो जाएगी. फिल्म में कृति सेनन लीड रोल में नजर आने वाली हैं. इसके VFX को लेकर फिल्म के मेकर्स को काफी बैकलेश झेलना पड़ा था. ऐसे में टीम ने इसकी रिलीज को थोड़ा डिले कर दिया.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement