विक्की कौशल की 'छावा' पर गिरी गाज! मंत्री की डिमांड, 'हटाए जाएं आपत्तिजनक सीन्स वरना...'

मंत्री उदय सामंत ने छावा फिल्म के मेकर्स को चेतावनी देते हुए कहा कि महाराज के सम्मान को ठेस पहुंचाने वालों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. हालांकि मंत्री ने अपने X हैंडल पर मेकर्स की तारीफ की और फिल्म के जरिए संभाजी महाराज के जीवन को दिखाने के लिए उनकी प्रशंसा की.

Advertisement
छावा में विक्की कौशल छावा में विक्की कौशल

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 9:16 PM IST

बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल की फिल्म छावा का हाल ही में ट्रेलर रिलीज हुआ था, इसके साथ ही फिल्म पर आपत्ति के बादल मंडराते दिखने लगे हैं. महाराष्ट्र के मंत्री उदय सामंत ने मांग की है कि विक्की कौशल की आने वाली फिल्म छावा को रिलीज से पहले एक्सपर्ट्स को दिखाया जाना चाहिए. 

हाल ही में, मंत्री ने अपने X हैंडल पर मेकर्स की तारीफ की और फिल्म के जरिए संभाजी महाराज के जीवन को दिखाने के लिए उनकी प्रशंसा की. हालांकि, उन्होंने ये भी कहा किया कि अगर फिल्म में कोई “आपत्तिजनक” दृश्य हैं तो इस तरह की फिल्म को आलोचना का सामना करना पड़ सकता है.

Advertisement

एक्सपर्ट्स को दिखाई जाए फिल्म

मंत्री उदय सामंत ने छावा फिल्म के मेकर्स को चेतावनी देते हुए कहा कि महाराज के सम्मान को ठेस पहुंचाने वालों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. पोस्ट में उन्होंने लिखा, ''ये हर्ष का विषय है कि धर्म रक्षक और स्वतंत्रता के रक्षक छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित एक हिंदी फिल्म बनाई जा रही है. दुनिया को छत्रपति का इतिहास समझाने के लिए ऐसे प्रयास आवश्यक हैं. हालांकि, कई लोगों ने अपनी राय व्यक्त की है कि इस फिल्म में कुछ आपत्तिजनक दृश्य हैं. हमारा रुख ये है कि इस फिल्म को विशेषज्ञों और जानकार लोगों को दिखाए बिना रिलीज नहीं किया जाना चाहिए. महाराज के सम्मान को ठेस पहुंचाने वाली कोई भी चीज बर्दाश्त नहीं की जाएगी."

उन्होंने आगे लिखा, "हमारा रुख ये है कि फिल्म के निर्माता और निर्देशक इस मामले में तुरंत कार्रवाई करें और आपत्तिजनक चीजों को हटा दें. फिल्म देखने के बाद ही आगे कोई फैसला लिया जाएगा, अन्यथा इस फिल्म को रिलीज नहीं होने दिया जाएगा."

Advertisement

महाराज के वंशज ने भी की थी मांग

इससे पहले छत्रपति शिवाजी महाराज के वंशज और पूर्व राज्यसभा सांसद संभाजीराजे छत्रपति ने भी फिल्म रिलीज होने से पहले पूरी फिल्म देखने की इच्छा जताई थी. उन्होंने कहा, "मैंने उन्हें इतिहासकारों से संपर्क करने की भी पेशकश की ताकि गलतियां दूर की जा सकें और ये सुनिश्चित किया जा सके कि ये महत्वपूर्ण कहानी दुनिया भर के दर्शकों के सामने प्रामाणिक रूप से पेश की जा सके."

छावा एक हिस्टोरिकल ड्रामा फिल्म है जो छत्रपति संभाजी महाराज की कहानी पर आधारित है. फिल्म विक्की कौशल उनकी भूमिका निभा रहे हैं, वहीं रश्मिका मंदाना येसुबाई और अक्षय खन्ना औरंगजेब के किरदार में नजर आएंगे. फिल्म 14 फरवरी को रिलीज होगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement