बॉलीवुड में मशहूर है इन सितारों की दिवाली पार्टी, कोरोना ने फीका किया जश्न

बॉलीवुड में कई सेलेब्स अपने घर पर दिवाली पार्टी का शानदार आयोजन करते हैं. इनमें से कईयों की पार्टी तो दिवाली से पहले ही शुरू हो जाती है. कुछ सेलेब्स ऐसे हैं जो एक नहीं बल्कि 2-3 बार दिवाली पार्टी अलग-अलग फ्रेंड्स के लिए रखते हैं.

Advertisement
काजोल-शाहरुख खान काजोल-शाहरुख खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 6:50 PM IST

बॉलीवुड में हर धर्म के त्योहारों को बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाता है. दिवाली-होली हो या ईद, हर फेस्टिव सीजन की अलग ही रौनक मायानगरी में देखने को मिलती है. दुनिया ने 2020 में काफी बड़े बदलाव देखे हैं. कोरोना ने लोगों की जिंदगी अस्त व्यस्त की है. इसी कड़ी शामिल हैं हमारे त्योहार भी. यूं तो दिवाली का फेस्ट‍िव सीजन चल रहा है. लेकिन इस बार त्योहारों की रौनक पिछले सालों के मुकाबले कम दिख रही है. हो भी क्यों ना, कोरोना के चलते सेफ्टी रखनी भी तो जरूरी है.

Advertisement

बॉलीवुड में कई सेलेब्स अपने घर पर दिवाली पार्टी का शानदार आयोजन करते हैं. इनमें से कईयों की पार्टी तो दिवाली से पहले ही शुरू हो जाती है. कुछ सेलेब्स ऐसे हैं जो एक नहीं बल्कि 2-3 बार दिवाली पार्टी अलग-अलग फ्रेंड्स के लिए रखते हैं. इन पार्टीज में सेलेब्स का जमावड़ा लगता है और सभी के लुक्स को नोटिस किया जाता है. मगर इस साल बॉलीवुड में भी कोरोना की वजह से दिवाली की रौनक फीकी पड़ती साफ दिख रही है. जानते हैं बॉलीवुड के उन सेलेब्स की दिवाली पार्टी के बारे, जिनकी खूब चर्चा होती है.

करण जौहर
करण जौहर भी बॉलीवुड के अपने दोस्तों के लिए दिवाली पार्टी रखते हैं. उनकी पार्टियों में कई सितारे नजर आते थे. यंग ब्रिगेड का करण की पार्टी में खूब दबदबा दिखता हैा. लेकिन इस साल ये रौनक कहीं गायब ही नजर आ रही है.

Advertisement

एकता कपूर 
टीवी क्वीन एकता कपूर ने बीती रात टीवी इंडस्ट्री के अपने दोस्तों के लिए दिवाली पार्टी रखी. यहां टीवी टाउन की कई बड़ी एक्ट्रेसेज ग्लैमरस लुक में दिखी भीं. लेकिन पार्टी में कम ही लोग पहुंचे थे. पिछले साल के मुकाबले एकता की पार्टी में कम लोग नजर आए.

देखें: आजतक LIVE TV 

शाहरुख-सलमान की दिवाली पार्टी
दिवाली पार्टीज की बात की जाएं तो शाहरुख खान और सलमान खान लिस्ट में ना हों, ऐसा संभव नहीं. दोनों ही सितारे अपने घर पर दिवाली पार्टी रखते हैं. जहां बी-टाउन ब्रिगेड नजर आती है. सलमान की बहन अर्पिता खान भी दिवाली पार्टी ऑर्गेनाइज करती हैं. लेकिन इस साल अभी तक किसी की भी दिवाली पार्टी का जोर-शोर नहीं है.

इनके अलावा कई बी-टाउन सेलेब्स छोटे ग्रुुप्स में दिवाली और प्री-दिवाली बैश का आयोजन करते हैं. इन रैंडम पार्टियों में बड़ी हस्तियां पहुंचा करती हैं. कपूर्स और टी-सीरीज की दिवाली पार्टी के भी काफी चर्चे रहते हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement