FilmWarp: 'राजद्रोह' के केस में कंगना की पेशी, राजीव संग रिया चक्रवर्ती की फोटो वायरल

बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती हाल ही में रोडीज फेम राजीव लक्ष्मण के साथ नजर आईं. राजीव ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर रिया के साथ ये फोटो साझा की थी जिसमें वह राजीव को गले लगाते नजर आ रही हैं. मनोरंजन जगत की दुनिया में आज दिनभर क्या कुछ हुआ खास? जानिए आज तक के इस स्पेशल फिल्म रैप में.

Advertisement
कंगना रनौत कंगना रनौत

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 7:44 PM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती हाल ही में रोडीज फेम राजीव लक्ष्मण के साथ नजर आईं. राजीव ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर रिया के साथ ये फोटो साझा की थी जिसमें वह राजीव को गले लगाते नजर आ रही हैं. मनोरंजन जगत की दुनिया में आज दिनभर क्या कुछ हुआ खास? जानिए आज तक के इस स्पेशल फिल्म रैप में.

BB: बीमार मां को देखकर रोने लगीं राखी सावंत, पूछा- मेरा पति मिलने आएगा?

Advertisement

बिग बॉग 14 में इन दिनों फैमिली वीक चल रहा है. यह पूरा हफ्ता इमोशन्स से भरा हुआ है क्योंकि घरवालों को अपने परिवार के सदस्यों से मिलने और बात करने का मौका दिया जा रहा है. गुरूवार शाम के एपिसोड में निक्की तम्बोली, अभिनव शुक्ला और एली गोनी की मुलाकात उनके परिवार के सदस्यों से हुई थी और यह सभी लोग बेहद इमोशनल हो गए थे. अब घर के बाकी लोगों के लिए भी अपने करीबी लोगों के प्यार को महसूस करने का समय आ गया है. आज रात के एपिसोड में आप राखी सावंत को अपनी मां से वीडियो कॉल के जरिए बात करते हुए और इमोशनल होते देखेंगे.

'राजद्रोह' केस में कंगना की पेशी, ट्वीट करके पूछा- मुझे क्यों टॉर्चर किया जा रहा?

एक्ट्रेस कंगना रनौत की कानूनी लड़ाई खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. अपने घर को लेकर बीएमसी से जंग लड़ रहीं कंगना रनौत को अब बांद्रा पुलिस स्टेशन में हाजिर होना पड़ा है. कंगना पर बॉलीवुड में अपने ट्वीट्स के जरिए नफरत फैलाने के आरोप लगे हैं. कहा गया है कि उन्होंने हिंदू-मुस्लिम के नाम पर माहौल बिगाड़ा है. ये तमाम आरोप कास्टिंग डायरेक्टर साहिल सईद ने लगाए हैं. उन पर राजद्रोह के तहत मामला दर्जा हुआ है.

Advertisement

बिना मास्क लगाए आमिर खान ने खेला गली क्र‍िकेट, सोशल मीडिया पर हुए ट्रोल

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान वर्क फ्रंट पर तो एक्टिव रहते ही हैं लेकिन साथ ही काम के बीच-बीच में मस्ती करने का भी कोई मौका नहीं चूकते हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे उनके एक वीडियो में ऐसा ही कुछ नजर आ रहा है. फोटोग्राफर विरल भयानी द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो में आमिर बच्चों के साथ क्रिकेट मैच खेलते नजर आ रहे हैं.

रोडीज फेम राजीव ने रिया संग शेयर की तस्वीर, ट्रोल हुए तो कर दी डिलीट

बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती हाल ही में रोडीज फेम राजीव लक्ष्मण के साथ नजर आईं. राजीव ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर रिया के साथ ये फोटो साझा की थी जिसमें वह राजीव को गले लगाते नजर आ रही हैं. तस्वीर में रिया खुश नजर आ रही हैं और इस तस्वीर के कैप्शन में राजीव ने लिखा- My Girl. हालांकि ये फोटो देखते ही देखते वायरल हो गई और तरह-तरह के कयास लगाए जाने लगे. जिसके बाद राजीव ने इस तस्वीर को डिलीट कर दिया है और एक नई पोस्ट करते हुए सफाई दी है.

फिल्म के लिए वरुण धवन की तैयारी, लेंगे आर्मी की ट्रेनिंग, वजन भी होगा कम

Advertisement

एक्टर वरुण धवन के करियर में कितने भी उतार-चढ़ाव क्यों ना आ जाएं, वे कभी भी थक कर बैठ नहीं जाते हैं. अब कहने को एक्टर की कुली नंबर 1 को काफी ट्रोल किया गया,लेकिन वरुण उस सब से आगे निकल चुके हैं. अब वरुण अपनी अपकमिंग फिल्म इक्कीस की तैयारी में जुटने जा रहे हैं. इस फिल्म के लिए वरुण बहुत खास ट्रेनिंग लेने वाले हैं. उन्हें अपने शरीर पर काफी काम करना पड़ेगा.

देखें: आजतक LIVE TV  

ये भी पढ़ें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement