देशभर में कोरोना महामारी का कहर एक बार फिर तेजी से फैल रहा है. ऐसे में सभी कोरोना पेशेंट को ऑक्सीजन और बेड्स की कमी की वजह से काफी परेशानी हो रही है. अब अक्षय कुमार ने देश की स्थिति को देखते हुए पूर्व क्रिकेटर और बीजेपी सांसद गौतम गंभीर की संस्था को एक करोड़ की राशि डोनेट की है. जिसकी जानकारी खुद गौतम गंभीर ने अपने सोशल मीडिया के जरिए दी है. उन्होंने अक्षय को इस मदद के लिए शुक्रिया भी कहा.
गौतम ने अक्षय का किया शुक्रिया
गौतम ने शुक्रिया कहते हुए ट्विटर पर ट्वीट किया और लिखा, "इस मुश्किल वक्त में छोटी सी मदद भी आशा की किरण देती है. थैंक्यू अक्षय कुमार जीजीएफ में खाने, दवाइयों और ऑक्सीजन की मदद के लिए 1 करोड़ रुपये का दान देने के लिए. भगवान आपका साथ दे" उनके इस ट्वीट को देख अक्षय कुमार ने ट्वीट को री-ट्वीट करते हुए लिखा, "ये बेहद मुश्किल वक्त है गौतम गंभीर. खुशी है कि मैं मदद कर सका. उम्मीद करता हूं कि हम सभी इस मुसीबत से जल्दी से निकल जाएं, सुरक्षित रहें."
इससे पहले भी कर चुके अक्षय मदद
आपको बता दें पिछले साल भी अक्षय ने 25 करोड़ की राशि पीएम केयर्स फंड में डोनेट की थी. अब एक बार फिर से महामारी को देखने के बाद अक्षय ने कदम उठाया है और हर तरह से जरूरतमंदों की सहायता करना चाहते हैं. उनकी ये पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है उनेक फैंस भी इस पोस्ट पर काफी कमेंट्स कर रहे हैं.
अक्षय ने दी कोरोना को मात
बता दें अक्षय कुमार खुद भी कोविड 19 का शिकार हो चुके हैं और कोरोना को मात देकर दोबारा एकदम स्वस्थ हो गए. जब वे कोरोना संक्रमित पाए गए थे तब वे मुंबई के एक अस्पताल में क्वारनटीन हुए थे, जिसके बाद उन्हें काफी दिनों तक वहीं रखा गया था, हालांकि अब वे ठीक होकर अपने घर लौट चुके हैं.
aajtak.in