डेब्यू करना हो गया था मुश्किल, पिता धर्मेंद्र थे वजह? बॉबी ने कहा- डर गए थे डायरेक्टर

बॉबी भाई सनी देओल के साथ द ग्रेट इंडियन कपिल शो में शामिल हुए. जहां उन्होंने अपनी फैमिली और करियर को लेकर कई खुलासे किए. बॉबी ने बताया कि उनका डेब्यू करना भी एक वक्त बेहद मुश्किल हो गया था. 

Advertisement
धर्मेंद्र, बॉबी देओल धर्मेंद्र, बॉबी देओल

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 मई 2024,
  • अपडेटेड 10:26 PM IST

बॉबी देओल ने एनिमल फिल्म से बॉलीवुड में धांसू वापसी की है. उनकी खूब चर्चा है. उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में 2005 में आई बरसात से डेब्यू किया था. लेकिन एक्टर ने बताया कि उस वक्त फिल्म मेकर्स उन्हें लॉन्च करने से पीछे हट गए थे. बॉबी ने कहा- आखिरी वक्त पर मेकर्स ने फिल्म से अपना हाथ पीछे खींच लिया था. और इसकी वजह उनके पिता धर्मेंद्र थे. 

Advertisement

धर्मेंद्र से डरे डायरेक्टर

बॉबी भाई सनी देओल के साथ द ग्रेट इंडियन कपिल शो में शामिल हुए. जहां उन्होंने अपनी फैमिली और करियर को लेकर कई खुलासे किए. बॉबी ने बताया कि उनका डेब्यू करना भी एक वक्त बेहद मुश्किल हो गया था. 

बॉबी की डेब्यू फिल्म बरसात को शेखर कपूर डायरेक्ट कर रहे थे. लेकिन फिर वो इसे करने से पीछे हट गए थे. ऐसा उन्होंने क्यों किया इसकी वजह बताते हुए बॉबी ने कहा कि शायद वो हमारी लेगेसी (विरासत) से डर गए होंगे. कपिल ने इसके बाद कहा तो क्या बॉलीवुड डेब्यू से पहले वो या फिर उनके डायरेक्टर डरे हुए थे या फिर उनपर धर्मेंद्र का बेटा और सनी देओल का भाई होने का कोई प्रेशर था? जवाब में बॉबी भी हंसकर कहते हैं कि शायद इसी वजह से शेखर कपूर ने फिल्म छोड़ दी थी.  

Advertisement

बरसात को बनने में लगे 4 साल

बॉबी पहले भी कई बार इंटरव्यू में ये रिवील कर चुके हैं कि मैंने शूटिंग बहुत पहले ही शुरू कर दी थी. शेखर कपूर तब इसके डायरेक्टर थे. हमने 27 दिन तक फिल्म की शूटिंग की थी. फिर उन्हें बैंडिट क्वीन डायरेक्ट करने का ऑफर मिला. तो शेखर ने कहा कि मैं बैंडिट क्वीन कर के वापस आ जाऊंगा और बरसात शूट करूंगा. लेकिन मेरे पापा ने उन्हें कहा कि वो देरी नहीं करना चाहते. आप जाओ अपनी फिल्म करो. मैं कोई और ढूंढ लूंगा. और मुझे लगता है राजकुमार संतोषी इंतजार में थे मेरी फिल्म डायरेक्ट करने के लिए. मैं लकी था कि वो मिले. 

हालांकि बॉबी ने बताया था कि वो वक्त कितना फ्रस्ट्रेटिंग था. वो 22 के थे जब फिल्म की शूटिंग शुरू की थी, जब फिल्म बनकर तैयार हुई तो वो 26 के हो चुके थे. बरसात में उनके साथ ट्विंकल खन्ना थीं. हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस हिट साबित हुई थी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement