'बेबी बंप फ्लॉन्ट करना फैशन बन गया है', ट्रोल करने वालों को बिपाशा बसु ने दिया जवाब

बिपाशा ने जब मैटरनिटी फोटोशूट कराया तो इंटरनेट पर बवाल मच गया. उनकी फोटोज डिस्कशन का टॉपिक बन गई. फैंस ने जहां भर-भर दुआएं दी वहीं कई लोगों ने ये भी कहा कि आजकल ये ट्रेंड बन गया है. जब भी कोई एक्ट्रेस प्रेग्नेंट होती है तो फोटोशूट की सीरीज लग जाती है. बिपाशा ने इस बात पर अपनी राय दी है.

Advertisement
बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 7:29 PM IST

बॉलीवुड की सिजलिंग एक्ट्रेस बिपाशा बसु ने जब से प्रेग्नेंसी की न्यूज अनाउंस की है, फैंस उनके बारे में बात करते नहीं थकते हैं. बिपाशा ने अपनी प्रेग्नेंसी की फोटोशूट पोस्ट कर हर किसी को शॉक दे दिया था. करण सिंह ग्रोवर के साथ किलर पोज देती बिपाशा की चर्चा हर जगह होने लगी थी. देखते ही देखते उनकी तस्वीरें वायरल हो गई थी. बिपाशा ने हाल ही में एक ईटाइम्स से बात की और आजकल ट्रेंड बनते मैटरनिटी फोटोशूट पर अपना ओपिनियन भी शेयर किया. 

Advertisement

प्रेग्नेंसी फोटोशूट हुआ वायरल
बिपाशा ने जब मैटरनिटी फोटोशूट कराया तो इंटरनेट पर बवाल मच गया. उनकी फोटोज डिस्कशन का टॉपिक बन गई. फैंस ने जहां भर-भर दुआएं दी वहीं कई लोगों ने ये भी कहा कि आजकल ये ट्रेंड बन गया है. जब भी कोई एक्ट्रेस प्रेग्नेंट होती है तो फोटोशूट की सीरीज लग जाती है. बिपाशा ने TOI को दिए इंटरव्यू में कहा कि- ''इसमें गलत क्या है. जब हमने प्रेग्नेंसी फोटोशूट कराने का सोचा था, तब हम चाहते थे कि हम इस आइडिया को सेलिब्रेट करें. अभी हम दो हैं आने वाले टाइम में हम तीन हो जाएंगे. हां हम बेबी बंप को शो करना चाहते थे, क्योंकि वो फिलहाल हमारे बेबी का घर है. और बेबी बंप के साथ किसी औरत को देख के मुझे बहुत क्यूट लगता है. मैं मां बनने जा रही हूं. मेरे शरीर में बदलाव हो रहा है.''

Advertisement

तीन लोगों का खूबसूरत का रिश्ता

बिपाशा ने आगे कहा कि- ''हम बस ये चाहते थे कि ऐसी फोटोज हों जो हमारे बीच के प्यार को अच्छे तरीके से जता सके.'' मैटरनिटी फोटोज के बनते ट्रेंड पर भी बिपाशा ने कहा कि- ''अगर हमारी लाइफ में एक बड़ी खुशी आई है तो हम उसे कैसे शेयर करेंगे. इतने लोग हैं, जो हमे दिल से चाहते हैं. उनके साथ अगर हमें ये बड़ी खुशी शेयर करनी है तो जाहिर सी बात है कि हम इसे अपने ऑफिशियल प्लैटफॉर्म पर ही शेयर करेंगे. ये फोटोशूट हमने इसलिए नहीं किया कि ये एक ट्रेंड है. इसलिए कि ये हमारी लाइफ की बड़ी खुशी है. और हमेशा हम सोशल मीडिया को ही एक मीडियम की तरह यूज करते आए हैं. जब भी हमे अपने फैंस से कुछ शेयर करना होता है. ये हमारे साथ हमेशा नहीं रहेगा. कल जब बेबी डिलीवर हो जाएगा तब ये पल नहीं आएंगे. तो इसे आज ही एंजॉय कर लेना सही होगा.''

प्रेग्नेंसी को बनाए यादगार 

बिपाशा का मानना है कि- ''ये बहुत सुंदर फीलिंग है कि एक औरत के अंदर इतना कुछ चल रहा है. उसके बेबी बंप के अंदर एक हरकत हो रही है. एक और इतने कुछ हैपनिंग से जूझ रही है. उसके अंदर एक जादू सा हो रहा है. तो अगर एक कपल उन यादों को शेयर करना चाहता है तो क्या बुरा है. क्योंकि ये सब चला जाएगा जब बेबी इस दुनिया में आ जाएगा. ये बहुत सुंदर पल है जिसे कैप्चर करना चाहिए.'' 

Advertisement

एक वक्त हुआ करता था जब बेबी बंप को छुपाया जाता था. आज भी कई बार एक्ट्रेसेज को खरी खोटी सुननी पड़ती है. बिपाशा मानती हैं कि दुनिया हमेशा पजिटीविटी का रेट 99% होता है, जबकि नेगेटिविटी का 1%. तो हमें पॉजिटीविटी की तरफ ध्यान देना चाहिए ना कि नकारात्मक बातों की तरफ. इसी तरह जिंदगी को जीना चाहिए. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement