‘होलिया में लागे बड़ी डर’ गाने में रंग लगाकर झूमती दिखीं Aamrapali Dubey, वीडियो हुआ हिट

'होल‍िया में लगे बड़ी डर देवरवा से' गाने में आम्रपाली ने खूब गुलाल उड़ाए हैं. सफेद लहंगा, चूड़ी, ब‍िंदी और गालों पर होली का रंग लगाए आम्रपाली ने इस होली सॉन्ग में गजब ढा दिया है. डांस और ल‍िर‍िक्स के साथ-साथ उनके चेहरे का एक्सप्रेशन कमाल का है.

Advertisement
आम्रपाली दुबे आम्रपाली दुबे

aajtak.in

  • नई द‍िल्ली ,
  • 05 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 5:22 PM IST
  • भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे का होली सॉन्ग
  • ‘होलिया में लागे बड़ी डर’ गाने की धूम
  • भोजपुरी होली सॉन्ग 2022

होली के दिन अब दूर नहीं. ऐसे में होली के ऊपर बने गाने एक बार फिर धूम मचा रहे हैं. नए पुराने सभी होली के गीत वायरल हो रहे हैं. इन्हीं में से एक गाना भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की सुपरह‍िट एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे (Aamrapali Dubey) का है, जिसे फैंस बार-बार देख रहे हैं. होली के बीच देवर-भाभी की मस्ती पर बना यह वीड‍ियो जमकर देखा जा रहा है.  

Advertisement

होली में देवर-भाभी की मस्ती पर गाना 
 
'होल‍िया में लगे बड़ी डर देवरवा से' गाने में आम्रपाली ने खूब गुलाल उड़ाए हैं. सफेद लहंगा, चूड़ी, ब‍िंदी और गालों पर होली का रंग लगाए आम्रपाली ने इस होली सॉन्ग में गजब ढा दिया है. डांस और ल‍िर‍िक्स के साथ-साथ उनके चेहरे का एक्सप्रेशन कमाल का है. इन सबके साथ आम्रपाली के होठों की प्यारी सी मुस्कान गाने में चार चांद लगा रही है. 

सिर से लेकर पैर तक Deepika Padukone का ब्राइट रेड लेटेक्स लुक, यूजर्स बोले- जोमैटो बॉय लग रही

इस भोजपुरी होली सॉन्ग को खुशबू जैन ने आवाज दी है. म्यूज‍िक आजाद सिंह ने और गाने के बोल लिखे हैं पवन पांडे ने. ये गाना होली के मौके के लिए परफेक्ट है. यूट्यूब पर इसे व्यूअर्स का खूब प्यार मिल रहा है. आम्रपाली का यह होली सॉन्ग पहला ऐसा गीत नहीं जिसे लाखों व्यूज मिल रहे हैं. इससे पहले भी उनके दूसरी होली सॉन्ग्स सुपरह‍िट हुए हैं. 

Advertisement

कैसे फिट रहती हैं Namrata Malla? जरूर देखें ये वर्कआउट वीडियो

निरहुआ के साथ हिट है आम्रपाली की जोड़ी 

आम्रपाली की जोड़ी दिनेश लाल यादव निरहुआ (Nirahua) के साथ हिट मानी जाती है. दोनों एक-दूसरे के साथ कई म्यूज‍िक वीड‍ियोज और फिल्मों में नजर आ चुके हैं. उनके अध‍िकांश फिल्में सुपरह‍िट हुई है. एक्ट्रेस को पिछली बार फिल्म रोमियो राजा में देखा गया था. इसमें भी उनकी कास्ट‍िंग निरहुआ के साथ रखी गई थी. उनकी आने वाली फिल्मों में निरहुआ द लीडर और लव विवाह डॉट कॉम शाम‍िल है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement