Bheemla Nayak Box Office Collection Day 3: 'गंगूबाई काठियावाड़ी' को पीछे छोड़ आगे निकला 'भीमला नायक', 3 दिन में 100 करोड़ पार

आंध्र प्रदेश बॉक्स ऑफ‍िस के मुताब‍िक भीमला नायक ने पहले वीकेंड में वर्ल्डवाइड 110 करोड़ का कलेक्शन किया है. इस आंकड़े में 76.5 करोड़ का कलेक्शन केवल तेलुगू भाषी राज्यों से है. भीमला नायक का यह शानदार कलेक्शन आल‍िया भट्ट की फिल्म गंगूबाई काठ‍ियावाड़ी से कहीं आगे है.

Advertisement
पवन कल्याण (भीमला नायक फ‍िल्म) पवन कल्याण (भीमला नायक फ‍िल्म)

aajtak.in

  • नई द‍िल्ली ,
  • 28 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 4:16 PM IST
  • भीमला नायक ने तीन दिन में पार किया 100 करोड़ का आंकड़ा
  • गंंगूबाई काठ‍ियावाड़ी को पछाड़ा

पॉपुलर साउथ एक्टर पवन कल्याण और राणा दग्गुबाती स्टारर फिल्म भीमला नायक बॉक्स ऑफ‍िस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. भीमला नायक तेलुगू मूवी है जिसने वर्ल्डवाइड आपना डंका बजा रखा है. फिल्म ने तीन दिन में वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफ‍िस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. 

आंध्र प्रदेश में 75 करोड़ के पार है कमाई 

आंध्र प्रदेश बॉक्स ऑफ‍िस के मुताब‍िक भीमला नायक ने पहले वीकेंड में वर्ल्डवाइड 110 करोड़ का कलेक्शन किया है. इस आंकड़े में 76.5 करोड़ का कलेक्शन केवल तेलुगू भाषी राज्यों से है. कर्नाटक में फिल्म ने 10.6 करोड़ का कलेक्शन किया है. वहीं अमेर‍िकी बाजारों में फिल्म ने 15.4 करोड़ की कमाई की है.  

Advertisement

Lock Upp में एंट्री से पहले Poonam Pandey बोलीं- नहीं मिल रहा था काम इसलिए क्रिएट की कॉन्ट्रोवर्सी

ट्रेड एनाल‍िस्ट तरण आदर्श ने फिल्म के फॉरेन कलेक्शन साझा किए है. फिल्म ने यूके में अपनी ओपन‍िंग वीकेंड पर 1.48 करोड़ कमाई की है. आयरलैंड में 11.16 लाख, ऑस्ट्रेल‍िया में 1.58 करोड़, न्यूजीलैंड में 12.26 लाख और नॉर्थ अमेर‍िका में 15.09 करोड़. 

आंखों में काजल-बिखरे बाल, व्हाइट क्रॉप टॉप में Janhvi Kapoor का स्टनिंग लुक, मनीष मल्होत्रा बोले- Uffff

बॉक्स ऑफ‍िस पर पीछे रह गई गंगूबाई काठ‍ियावाड़ी

भीमला नायक का यह शानदार कलेक्शन आल‍िया भट्ट की फिल्म गंगूबाई काठ‍ियावाड़ी से कहीं आगे है. भारत में गंगूबाई काठ‍ियावाड़ी के तीसरे दिन की कमाई 39.12 करोड़ है. वहीं विदेशों में देखा जाए तो यूके में 2.46 करोड़, ऑस्ट्रेल‍िया में 2.04 करोड़, न्यूजीलैंड में 31.63 लाख, जर्मनी में 18.44 लाख और नॉर्थ अमेर‍िका में 7.50 करोड़ का कलेक्शन है. 

Advertisement

भीमला नायक के अलावा इस फ‍िल्म का कलेक्शन 100 करोड़ के पार 

भीमला नायक के अलावा सुपरस्टार अज‍ित कुमार की फिल्म Valimai भी बॉक्स ऑफिस पर पूरी रफ्तार से आगे बढ़ रही है. इस फिल्म ने भी वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफ‍िस पर 100 करोड़ का कलेक्शन पार कर लिया है. वल‍ीमई और भीमला नायक के वर्ल्डवाइड कलेक्शन से साफ है कि गंगूबाई काठ‍ियावाड़ी काफी पीछे छूट गई है. हालांकि आल‍िया की फिल्म धीरे धीरे बढ़ रही है. दूसरे और तीसरे दिन फिल्म के बॉक्स ऑफ‍िस कलेक्शन में इजाफा देखा गया है. 

भीमला नायक फिल्म की बात करें तो यह मलयालम फिल्म T का ऑफ‍िश‍ियल रीमेक है. फिल्म में पवन कल्याण ने अयप्पन नैय्यर का रोल अदा किया है, वहीं राणा दग्गुबाती, पृथ्वीराज के किरदार में नजर आए. यह पहली बार है जब दोनों स्टार्स ने स्क्रीन शेयर क‍िया है.  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement