राधे के रिलीज से पहले सलमान खान की गुजारिश, क्या कमिटमेंट पूरा करेंगे फैंस?

सलमान खान की 'राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई' एक प्रमुख स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने से सिर्फ एक दिन दूर है और ऐसे में उत्सुकता अपने चरम पर है. रिलीज से पहले, सलमान खान ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने सभी से राधे को सही प्लेटफॉर्म पर देखने की रिक्वेस्ट की है. इसी के साथ मनोरंजन में पायरेसी नहीं करने के लिए कमिटमेंट मांगा है.

Advertisement
सलमान खान सलमान खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 12 मई 2021,
  • अपडेटेड 9:37 PM IST

सलमान खान की 'राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई' एक प्रमुख स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने से सिर्फ एक दिन दूर है और ऐसे में उत्सुकता अपने चरम पर है. रिलीज से पहले, सलमान खान ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने सभी से राधे को सही प्लेटफॉर्म पर देखने की रिक्वेस्ट की है. इसी के साथ मनोरंजन में पायरेसी नहीं करने के लिए कमिटमेंट मांगा है. 

Advertisement

रिलीज से पहले सलमान ने शेयर किया वीडियो  
वीडियो में सलमान खान कहते हैं कि एक फिल्म बनाने में के लिए बहुत लोग बहुत मेहनत करते हैं और हमें बहुत दुख होता है...जब जब कुछ लोग पायरेसी करके यह फिल्म देखते हैं. आप सब से एक कमिटमेंट मांगता हूं कि फिल्म एन्जॉय करें सही प्लेटफार्म पर देखें....तो इस ईद होगा दर्शकों का कमिटमेंट 'नो पायरेसी इन एंटरटेनमेंट" उनका यह पोस्ट फैंस को बेहद पसंद आ रहा है और उनके फैंस काफी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं.   

सलमान को उनके द्वारा की गई कमिटमेंट्स के लिए जाना जाता है और वह राधे को ईद पर रिलीज करने की अपनी नवीनतम कमिटमेंट पर कायम हैं. अपने इस वीडियो को शेयर करते हुए एक्टर ने कैप्शन में लिखा, "No piracy in entertainment... #Radhe" 

Advertisement

करण खंडेलवाल ने किया खुलासा, बोले-कम फॉलोअर्स की वजह से उन्हें किया गया रिजेक्ट

फैंस ने किया रिएक्ट
उनके इस वीडियो पर उनके फैंस जमकर लाइक्स और कमेंटस कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, "ईद पर ऐसा तोहफा देने के लिए धन्यवाद सर" दूसरे ने लिखा, "हम आपका दिया हुआ कमिटमेंट पूरा करेंगे" इसके अलावा तीसरे ने सलमान को ईद मुबारक की ढेर सारी बधाइयां दी. इसी के साथ उनके फैंस हार्ट इमोटिकॉन शेयर कर प्यार बरसा रहे हैं.   

करण खंडेलवाल ने किया खुलासा, बोले-कम फॉलोअर्स की वजह से उन्हें किया गया रिजेक्ट

सलमान खान के साथ इस फिल्म में दिशा पाटनी, रणदीप हुड्डा और जैकी श्रॉफ भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे. 'राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई' को सलमान खान फिल्म्स ने ज़ी स्टूडियो के साथ मिलकर प्रस्तुत किया है. सलमान खान, सोहेल खान और रील लाइफ प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा निर्मित, यह फिल्म इस साल ईद के मौके पर 13 मई को रिलीज होगी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement