किशोर कुमार की इस फिल्म से बप्पी लहिरी ने किया था अपना एक्टिंग डेब्यू, शेयर की Unseen Photo

बहुत कम लोगों को इस बारे में पता होगा कि बप्पी लहिरी ने अपने करियर की शुरुआत एक एक्टर के तौर पर साल 1974 में की थी. वे इस दौरान महान गायक किशोर कुमार के साथ काम करते नजर आए थे. अब संगीतकार ने पुराने दिनों को याद किया है.

Advertisement
बप्पी लहिरी, किशोर कुमार बप्पी लहिरी, किशोर कुमार

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 मई 2021,
  • अपडेटेड 6:30 PM IST

बॉलीवुड में 80 के दशक में बप्पी लहिरी का खूब नाम हुआ. उनके म्यूजिक को खूब पसंद किया गया. म्यूजिशियन अपने पीक पर 80 के दशक में ही थे. मगर बहुत कम लोगों को इस बारे में पता होगा कि बप्पी लहिरी ने अपने करियर की शुरुआत एक एक्टर के तौर पर साल 1974 में की थी. वे इस दौरान महान गायक किशोर कुमार के साथ काम करते नजर आए थे. अब संगीतकार ने पुराने दिनों को याद किया है और किशोर दा के साथ अपनी एक अनसीन फोटो शेयर की है. इस फोटो में बप्पी दा तो पहचान में ही नहीं आ रहे हैं और किशोर कुमार भी इस फोटो में अलग ही रूप में नजर आ रहे हैं. 

Advertisement

किशोर दा संग शेयर की थ्रोबैक फोटो

बप्पी लहिरी ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है. ये फोटो उनकी डेब्यू फिल्म बढ़ती का नाम दाढ़ी की है. इस फिल्म का निर्देशन किशोर कुमार ने किया था. साथ ही वे फिल्म में एक्टर भी थे. इसका टाइटिल उन्होंने अपनी फिल्म चलती का नाम गाड़ी से मिलता-जुलता रखा था जिसमें वे अपने दोनों भाई आशोक कुमार और अनूप कुमार संग नजर आए थे. हालांकि कशोर कुमार की फिल्म बढ़ती का नाम दाढ़ी बॉक्सऑफिस पर कोई खास प्रदर्शन नहीं कर पाई थी. 

 

बप्पी लहिरी को पहचानना मुश्किल

बप्पी लहिरी ने फोटो के साथ कैप्शन में लिखा- वो फिल्म जिससे मैंने एक एक्टर के रूप में अपना डेब्यू किया था. किशोर कुमार ने फिल्म का निर्देशन और निर्माण किया था. साथ ही फिल्म में अशोक कुमार भी थे. फोटो की बात करें तो इसमें बप्पी दा रुमाल सिर पर बांधे हुए हैं और गिटार हाथ में लिए नजर आ रहे हैं. वहीं उनके बगल में दाढ़ी बढ़ाए और टोपी पहने किशोर कुमार भी नजर आ रहे हैं. 

Advertisement

 

किशोर कुमार से था बप्पी लहिरी का गहरा रिश्ता 

बता दें कि किशोर दा को बप्पी लहिरी अपना गुरू मानते थे. बप्पी दा के कई सारे सुपरहिट सॉन्ग्स खुद किशोर कुमार ने ही गाए थे. वहीं पर्सनल लाइफ में भी किशोर कुमार का बप्पी लहिरी से रिश्ता था. किशोर कुमार रिश्ते में बप्पी लहिरी के मामा थे. बता दें कि कुछ समय पहले बप्पी लहिरी भी कोरोना महामारी की चपेट में आ गए थे और अस्पताल में एडमिट भी थे. मगर अब वे पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं. इस बात की जानकरी म्यूजिक डायरेक्टर ने सोशल मीडिया के जरिए भी दी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement