इरफान खान की याद में बेटे बाबिल का पोस्ट, पढ़कर नम हो जाएंगी आंखें

इरफान खान के बेटे बाबिल खान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी मां और दिवंगत पिता की एक पुरानी तस्वीर साझा की. जिसमें उन्होंने कहा कि 'यह सच है समय वास्तव में आपकी सांसों के बीच खाली स्थान को धीमा करता है'.

Advertisement
Irrfan Khan. Irrfan Khan.

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 10 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 11:16 AM IST

बेहतरीन अभिनेताओं में से एक, इरफान खान (Irrfan Khan) ने 29 अप्रैल को न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर के शिकार होने के बाद अपने परिवार और अपने लाखों फैंस को अलविदा कह दिया था. इरफान खान के निधन को अब 6 महीने से अधिक समय हो गया है, लेकिन दिवंगत अभिनेता को अभी भी उनके फैंस और परिवार द्वारा याद किया जाता है. उनके बेटे बाबिल खान और पत्नी सुतापा सिकदर (Sutapa Sikdar) अकसर उनकी याद में तस्वीरें और कुछ पल सोशल मीडिया पर शेयर करते नजर आते है. हाल ही में, उनके बेटे ने फिर से अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इरफान के साथ अपनी मां की एक पुरानी तस्वीर शेयर करते हुए प्यारा सा पोस्ट भी लिखा.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

बाबिल (Babil Khan) ने एक अनदेखी तस्वीर साझा की है. उस तस्वीर में इरफान खान के साथ उनकी पत्नी सुतापा सिकदर हैं. इसमें दोनों का एक दूसरे के लिए प्यार बखूबी दिख रहा है. इस तस्वीर को देख उनके फैंस भी भावुक हो गए. बाबिल के इस पोस्ट पर हजारों लाइक्स और कमेंट्स आ रहे है. बाबिल ने कैप्शन में लिखा "यह सच है, समय वास्तव में आपकी सांसों के बीच की जगहों में धीमा हो जाता है. और एक बार जब आप और अधिक का सपना देखते हैं. शायद, यह खत्म हो गया था क्योंकि आप जानते थे. या शायद, क्योंकि मैं बड़ा हो गया था. लेकिन आसमान इतना नीला नहीं है जब सूरज की तेज रोशनी थी".
 

कुछ समय पहले बाबिल ने अपने पिता इरफान और मां सुतापा सिकदर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया था. उस वीडियो में इरफान और उनकी पत्नी सुतापा एक दूसरे की बाहों में बांहें डाले चल रहे हैं. साथ ही दोनों मिलकर 'मेरा साया साथ होगा' गाना गुनगुना रहे है. गाना गाते हुए इरफान जब पंक्तियां भूल जाते हैं तो सुतापा से पूछते हैं, 'मेरा साया कि तेरा साया?'  
 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement