एक्शन हीरो बनने पर आयुष्मान खुराना ने कहा, 'अब मुद्दों से ज्यादा मुक्के जरूरी हैं' 

आयुष्मान खुराना की फिल्म 'एन एक्शन हीरो' जल्द ही थिएटर्स में रिलीज होने जा रही है. अभी तक सोशल मुद्दों पर फ़िल्में करते आ रहे आयुष्मान ने बताया कि उन्होंने अब एक्शन करने का फैसला क्यों किया है. साहित्य आजतक में पहुंचे आयुष्मान ने अपनी फिल्मों और पर्सनल लाइफ पर खुलकर बात की.

Advertisement
साहित्य आजतक 2022 में आयुष्मान खुराना साहित्य आजतक 2022 में आयुष्मान खुराना

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 18 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 6:25 PM IST

बॉलीवुड स्टार आयुष्मान खुराना ने लाइन से एक के बाद एक 7 हिट देने का जो कारनामा किया, बहुत सारे एक्टर्स के लिए ऐसा कर पाना सपना है. लॉकडाउन के बाद से आयुष्मान की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर स्ट्रगल कर रही हैं और फ्लॉप हुईं. कुछ ही दिन पहले उनकी नई फिल्म 'एन एक्शन हीरो' का ट्रेलर आया है जिसे खूब पसंद किया जा रहा है. आयुष्मान के साथ फिल्म में जयदीप अहलावत भी हैं. 

Advertisement

जयदीप और आयुष्मान की टक्कर को ट्रेलर में जनता ने बहुत पसंद किया है. अपने करियर में एक से बढ़ कर एक अनोखे सोशल टॉपिक पर फिल्में करते आ रहे आयुष्मान का एक्शन अवतार भी बहुत चर्चा में है. साहित्य आजतक में पहुंचे आयुष्मान खुराना ने बताया कि उन्होंने इस बार सोशल टॉपिक छोड़कर इस बार एक्शन करने का फैसला क्यों किया. आयुष्मान ने कहा, '10 साल से मैंने मुद्दों पर काफी काम किया है, मुझे लगा अब मुद्दों से ज्यादा मुक्के जरूरी हैं.' 

'एन एक्शन हीरो' भी है टेढ़ी फिल्म 

आयुष्मान ने कहा कि उन्हें पहले भी स्क्रीन पर एक्शन करने के ऑफर मिलते रहे हैं लेकिन उन्हें लगा कि वो एक्शन तब करेंगे जब उनके पास स्क्रिप्ट में करने के लिए कुछ नया हो. उन्होंने बताया कि 'एन एक्शन हीरो' के ट्रेलर में जनता को जो कुछ देखने को मिल रहा है, फिल्म में उससे भी बहुत ज्यादा है. आयुष्मान ने आगे कहा, 'आनंद एल राय मुझे कहते हैं कि जब भी टेढ़ी स्क्रिप्ट आती है मैं आयुष्मान के पास पहुंच जाता हूं.' उन्होंने कहा कि 'एन एक्शन हीरो' में भी कहानी टेढ़ी है और इसमें अनोखा एलिमेंट क्या है ये आपको थिएटर्स में देखकर बहुत मजा आएगा. 

Advertisement

जयदीप अहलावत के साथ केमिस्ट्री है सबसे बेहतर
'एन एक्शन हीरो' के ट्रेलर में जयदीप अहलावत का किरदार, फिल्म स्टार बने आयुष्मान के खून का प्यासा लग रहा है. फिल्म में दोनों की डायलॉगबाजी और एक्शन खूब पसंद किया जा रहा है. इसपर आयुष्मान ने कहा, ''पाताल लोक देखकर हमने तय किया था कि इस फिल्म में जयदीप को होना चाहिए क्योंकि उनके होने से फिल्म की वैल्यू बहुत बढ़ जाती है.' आयुष्मान ने ये भी कहा कि जयदीप के साथ उनकी केमिस्ट्री, उनके करियर की बेस्ट है. 

आयुष्मान एक्शन हीरो तो बन रहे हैं लेकिन क्या उन्होंने बिना बॉडी डबल इस्तेमाल किए अपने सारे स्टंट्स खुद किए हैं? इसपर आयुष्मान ने कहा कि हर फिल्म में बॉडी डबल की जरूरत पड़ती है, चाहे एक सीन के लिए हो या दो के लिए. अगर कोई कहता है कि बिना बॉडी डबल के फिल्म हुई है, तो वो गलत कह रहा है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement