आयुष्मान खुराना और भूमि पेडनेकर की फिल्म दम लगा के हईशा को रिलीज के 6 साल पूरे हो गए हैं. ये वही फिल्म थी जिसने आयुष्मान खुराना के करियर में चार चांद लगा दिए और इसी फिल्म के बाद एक्टर को एक के बाद एक शानदार फिल्में मिलने लगीं. साथ ही ये वही फिल्म थी जिससे भूमि पेडनेकर ने अपने फिल्मी सफर की शुरुआत की थी. एक्ट्रेस ने हाल ही में फिल्म के सेट पर भी शिरकत की और फिल्म से जुड़ी पुरानी यादें ताजा कीं. इस नेशनल अवॉर्ड विनिंग फिल्म के डायरेक्टर शरत कटारिया और प्रोड्यूसर मनीष शर्मा ने फिल्म के बारे में बातें कीं.
दम लगा के हईशा के 6 साल
फिल्म की यूएसपी के बारे में बात करते हुए फिल्म के डायरेक्टर शरत कटारिया ने कहा कि- मुझे नहीं पता कि इस फिल्म में ऐसा क्या था जो लोगों को ये इतनी पसंद आई. इसमें फ्रेश जैसा कुछ नहीं था. मैं अगर सोचूं तो शायद कॉमेडी या किरदार या पता नहीं क्या. मुझे इतना पता है कि मैं ये अकेले नहीं कर सकता था. मैं अगर कर सकता तो फिर से करता. फिल्म ने लोगों पर गहरा प्रभाव छोड़ा और लोग इस फिल्म के साथ जुड़ गए.
फिल्म के प्रोड्सूयर के लिए सबसे अद्भुत था वो पल
फिल्म के लिए नेशनल अवॉर्ड जीतने पर शरत कटारिया ने कहा कि- सबसे पहली बात तो मुझे इस बारे में अपने एक दोस्त के ट्वीट से पता चला. जब इसकी घोषणा की गई तो मुझे इस बारे में पता नहीं था. मेरे एक दोस्त ने जब ट्वीट किया तो मुझे पता चला और मैं चकित रह गया. मैं ऐसे कुछ भी एक्सपेक्ट नहीं कर रहा था. फिल्म के प्रोड्यूसर मनीष ने इस बारे में कहा कि जितने सरप्राइज शरत थे उतने ही सरप्राइज वे भी हुए थे. उनके जीवन में कभी भी ऐसे क्षण नहीं आए थे. लगातार उनके पास फोन आ रहे थे. ये एक अद्भुत अनुभव था.
aajtak.in