Atrangi Re song: अरिजीत सिंह की आवाज में अतरंगी रे का यह रोमाांटिक ट्रैक हुआ रिलीज

फिल्म अतरंगी रे ने अपना दूसरा एल्बम ट्रैक रिलीज कर दिया है. रोमांस से भरपूर यह इंटेंस साउंड ट्रैक फैंस के लिए ट्रीट है. अक्षय कुमार ने गाने का वीडियो अपनी ऑफिसियल आईडी से शेयर करते हुए फैंस को रोमांस की डुबकी लगाने को कहा है.

Advertisement
अतरंगी रे अतरंगी रे

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 06 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 3:03 PM IST
  • अतरंगी रे का रोमांटिक ट्रैक हुआ रिलीज
  • अरिजीत की जादूई आवाज ने फैंस को बनाया दीवाना

फिल्म अतरंगी रे के ट्रेलर आते ही फैंस के बीच उत्सुकता बढ़ गई है और वे बेसब्री से इसकी रिलीज का इंतजार कर रहे हैं. फिल्म ने फैंस के बीच की उत्सुकता बढ़ा दी है. 


पिछले दिनों फिल्म का पहला सॉन्ग रिलीज किया गया. जिसमें सारा अपने ही पति धनुष की सगाई में थिरक रही थीं. श्रेया घोषाल द्वारा गाए इस गाने को फैंस का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है. वहीं अब फिल्म के एल्बम का दूसरा साउंड ट्रैक रिलीज किया गया है. 

Advertisement

हिरासत में लेने के बाद Jacqueline Fernandez को छोड़ा गया, ED के सामने दिल्ली में होगी पेशी

प्यार की गहराई को बताया है यह फिल्म 
फिल्म का दूसरा ट्रैक इंटेंस रोमांस को बयां करता है. रेत जरा सी गाने को सुनकर आप भी इसकी मेलोडी में गुम हो जाएंगे. 
अक्षय कुमार ने इस गाने के वीडियो ट्रैक को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसमें इन तीनों लीड एक्टर्स का कंफ्यूजन साफ नजर आ रहा है. गाने का वीडियो शेयर करते हुए अक्षय लिखते हैं, एक रोमांटिक बैलेट, जो आपको प्यार की जर्नी में लेकर चलेगा. 

अरिजीत सिंह द्वारा गाया यह गीत म्यूजिक लवर्स के लिए ट्रीट है. अगर आने वाले वक्त में गाना चार्ट बस्टर में अपनी जगह बना लेता है, तो इसमें हैरानी की बात नहीं होगी. 

Video: कटरीना-विक्की के घर के बाहर दिन-रात पैपराजी का पहरा! एक्टर को हुई चिंता, भेजा खाना

Advertisement

रहमान का म्यूजिक और अरिजीत की है आवाज
एआर रहमान के म्यूजिक और अरिजीत की आवाज का यह डेडली कॉम्बिनेशन आपको भी बार-बार सुनने पर मजबूर कर देगी. फिल्म 24 दिसबंर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी. लव ट्रायंगल से भरपूर इस कहानी में सारा,अक्षय और धनुष की जोड़ी फैंस के लिए काफी फ्रेश जान पड़ती है. 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement