आशा पारेख, बॉलीवुड की लेजेंड एक्ट्रेसेज में से एक हैं. 1950s के दशक में खूब काम करने वालीं आशा ने कई फिल्मों में शम्मी कपूर के साथ काम किया था. बॉलीवुड में कई सुपरस्टार्स को अपे सामने बुलंदी का शिखर चढ़ते और उतारते देख चुकीं आशा ने अब, अपने दौर में इंडस्ट्री के तौर-तरीकों को लेकर बात की है.
एक्टर अरबाज खान के शो 'द इन्विंसिबल्स सीरीज सीजन 2' में पहुंची आशा ने शम्मी कपूर से लेकर शत्रुघ्न सिन्हा तक के बारे में बात की. उन्होंने बताया कि फिल्म इंडस्ट्री में उनका अनुभव कैसा रहा. आशा पारेख ने अपने दौर में एक्ट्रेसेज को मिलने वाली आजादी पर भी बात की.
गुरुदत्त को नहीं लगा था आशा में दम
फिल्म इंडस्ट्री में अपने योगदान के लिए दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित आशा पारेख ने बताया कि हिंदी सिनेमा के आइकॉन गुरुदत्त को लगता था वो हीरोईन नहीं बन सकतीं. आशा ने याद करते हुए बताया, 'गुरुदत्त ने एक बार मेरी मां को फोन करते हुए कहा कि 'मुझे नहीं लगता कि वो हीरोइन बन सकती है.'
शो में अरबाज ने उस अफवाह का भी जिक्र किया जो एक समय बहतु चर्चा में रहती थी. अरबाज ने कहा कि बॉलीवुड लेजेंड शम्मी कपूर ने ये अफवाह फैलाई थी कि उन्होंने आशा से शादी की है, क्या ये सच है? इसके जवाब में आशा ने हंसते हुए कहा, 'हां, हम तो शादीशुदा थे!'
आशा ने बताया कि शम्मी कपूर ने एक प्रैंक किया था कि जिससे ये अफवाह बनी. उन्होंने बताया, 'हम महाबलेश्वर में शूट कर रहे थे. मुझे नहीं पता प्रकाश जी को क्या हुआ, लेकिन उन्होंने अचानक कहा तुम दोनों शादीशुदा हो.'
आशा ने बताया कि डायरेक्टर नासिर हुसैन के घर पर एक पार्टी के दौरान सब इसी अफवाह के बारे में दबी जुबान में बात कर रहे थे. 'शम्मी जी ने अचानक कहा, 'हां, हम शादीशुदा हैं.' हमारी साथी देवयानी ने ये बात सुनी और उन्हें यकीन हो गया. मुझे नहीं पता कि ये सब चल रहा है. शम्मी जी ने मुझे कहा कि मैं चुप रहूं और मैं मान गई' आशा ने कहा.
इसी पार्टी में आशा के पिता भी मौजूद थे और जब ये सब चल रहा था तभी वो चले गए. इससे लोगों को लगा कि उन्होंने शम्मी से अचानक शादी कर ली है इसलिए वो उठकर चले गए. लेकिन शम्मी कपूर ने लोगों को कहा, 'नहीं, उनकी मां को शॉक लगा है इसलिए वो चले गए.' ये प्रैंक गंभीर होता चला गया और इसका असर शम्मी की पर्सनल लाइफ पर भी पड़ा. आशा ने बताया, 'लेकिन उस समय शम्मी जी का किसी के साथ अफेयर चल रहा था. और वो इस बात से बहुत अपसेट हो गईं.'
बता दें, शम्मी कपूर ने गीता बाली के साथ शादी की थी, जिनका 1965 में निधन हो गया था. इसके बाद उन्होंने नीला देवी से शादी की. जबकि दूसरी तरफ, आशा पारेख ने कभी शादी नहीं की और अविवाहित ही रहीं.
आशा ने एक बार की थी तगड़ी पार्टी
एक महिला के तौर पर इंडस्ट्री में अपना एक्सपीरियंस बताते हुए, आशा एक मजेदार घटना बताती हुई नजर आ रही हैं. उन्होंने बताया कि एक बार वो इतनी तगड़ी पार्टी करने के बाद सेट पर पहुंचीं कि उनकी आंखें पूरी तरह लाल हो गई थीं. आशा ने कहा, 'मैंने अगले दिन शूट करने से मना कर दिया.'
अरबाज ने इंडस्ट्री में चलने वाली इस चर्चा का भी जिक्र किया कि उन दिनों आशा पारेख और शत्रुघ्न सिन्हा के रिश्ती बहुत तनाव भरे थे. इस बारे में आशा ने कहा कि शत्रुघ्न ने कुछ नेगेटिव कमेंट्स किए थे, जिसकी वजह से उनके प्रोफेशनल कनेक्शन पर असर पड़ा था. उन्होंने कहा, 'उनका ऐसा था कि जैसा मैं कहता हूं उसी तरह सब होगा. और फिर उन्होंने प्रेस में कुछ स्टेटमेंट दिए, जिनसे मेरा नहीं, उन्हीं का अपमान हुआ.'
अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म 'कालिया' (1981) के बाद आशा पारेख ने इंडस्ट्री में काम करना कम कर दिया था. वो फिल्मों से टीवी की तरफ मुड़ गईं और उन्होंने एक गुजराती टीवी सीरियल 'ज्योति' भी डायरेक्ट किया. अपनी प्रोडक्शन कंपनी आकृति के जरिए आशा ने कई पॉपुलर सीरियल प्रोड्यूस किए, जिसमें 'पलाश के फूल', 'बाजे पायल', 'कोरा कागज' और 'दाल में काला' जैसे टाइटल शामिल हैं. आशा 2008 में रियलिटी शो 'त्योहार धमाका' में जज बनीं नजर आई थीं.
aajtak.in