तमाम विवादों के बाद फाइनली शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान नॉर्मल लाइफ में एक्टिव होते दिख रहे हैं. पिछले साल ड्रग्स केस में फंसे आर्यन को राहत मिलने के बाद से ही, वे खुद को लाइमलाइट से दूर रखकर लो प्रोफाइल चल रहे थे. कुछ ही दिन पहले आर्यन ने सुहाना और अबराम के साथ की फोटो पोस्ट की थी. जिसपर पूरा खान परिवार चिट-चैट करता दिखाई दिया था. वहीं अब आर्यन दोस्तों संग भी पार्टी एंजॉय करते स्पॉट हो रहे हैं. हाल ही में एक दोस्त की पार्टी में आर्यन कटरीना कैफ की बहन इसाबेल के साथ दिखाई दिए.
पार्टी में चिल करते नजर आए आर्यन
आर्यन खान एक बुरे दौर से निकलकर आखिरकार डेली लाइफ में चिल करते नजर आ रहे हैं. आर्यन दोस्त श्रुति चौहान की बर्थडे पार्टी में शामिल होते स्पॉट हुए. इस पार्टी में उनके साथ इसाबेल भी मस्ती करती दिखाई दी. दोस्त श्रुति ने इंस्टाग्राम पर पार्टी की फोटो सीरीज शेयर की, जिनमें हर बार की तरह इस बार भी आर्यन एकदम कूल अंदाज में नजर आए. आर्यन खान ने ब्लू-व्हाइट-येलो कलर की मिक्सअप वाली जैकेट के साथ ब्लैक टीशर्ट पहनी हुई थी. इसके साथ उन्होंने ग्रे जीन्स को टीमअप किया था. आर्यन खान का स्वैग सबसे जुदा लग रहा था.
इसाबेल भी हुई स्पॉट
बर्थडे गर्ल श्रुति चौहान के बर्थडे पार्टी की कई तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें आर्यन खान भी अपने रॉकिंग और कूल अंदाज में दोस्तों के साथ तो नजर आ ही रहे हैं. वहीं उनके साथ इसाबेल भी दिख रही हैं. इसके अलावा करण टैकर भी इन तस्वीरों में नजर आ रहे हैं. कैट की बहन ब्लैक शॉर्ट ड्रेस में काफी जंच रही हैं. श्रुति ने बर्थडे पार्टी वाली इन फोटोज के साथ केक कटिंग की वीडियो क्लिप भी शेयर की है. श्रुति कई म्यूजिक वीडियोज में नजर आ चुकी हैं. आपको याद हो कि वह रणवीर सिंह की फिल्म 'गली बॉय' में भी कैमियो रोल करती दिखी थीं.
आर्यन के वर्कफ्रंट की बात करें तो खबरें हैं कि वो जल्द ही इंडस्ट्री में वेब सीरीज के राइटर के तौर पर डेब्यू करने वाले हैं. वहीं इसाबेल को भी सलमान खान बॉलीवुड में लॉन्च करने वाले हैं.
aajtak.in