अर्जुन कपूर ने मलाइका नहीं इस स्पेशल लेडी के नाम का बनवाया टैटू

अर्जुन ने अपने हाथ में लेटर A का टैटू बनवाया है. अब चूंकि अर्जुन का नाम भी ए से ही शुरू होता है, तो फैंस के दिमाग में सबसे पहला नाम अर्जुन का ही आया था.

Advertisement
अर्जुन कपूर अर्जुन कपूर

aajtak.in

  • नई द‍िल्ली ,
  • 21 जून 2021,
  • अपडेटेड 3:27 PM IST
  • अर्जुन कपूर ने लेटर 'A' का बनवाया टैटू
  • एक्टर ने बहन अंशुला को डेड‍िकेट किया यह टैटू
  • अर्जुन-अंशुला के बीच है गहरी बॉन्ड‍िंंग

बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर ने हाल ही में टैटू फ्लॉन्ट करते हुए एक फोटो शेयर की थी. अब एक्टर ने टैटू बनवाते हुए वह वीड‍ियो भी शेयर किया है. इस मोनोक्रोम वीड‍ियो के साथ ही अर्जुन ने बता दिया है कि ये टैटू एक स्पेशल लेडी को डेड‍िकेटेड है. 

अर्जुन ने अपने हाथ में लेटर A का टैटू बनवाया है. अब चूंकि अर्जुन का नाम भी ए से ही शुरू होता है, तो फैंस के दिमाग में सबसे पहला नाम अर्जुन का ही आया था. पर फैंस के इस अंदाजे को गलत बताते हुए अर्जुन ने इसे बहन अंशुला के लिए बताया है. उन्होंने वीड‍ियो शेयर कर लिखा- 'वो मेरी आस्तीन का इक्का है@anshulakapoor और मैं, जिंदगी भर हमेशा के लिए और लेटर A के जर‍िए जुड़ गए हैं.'

Advertisement

अंशुला ने दिया ये जवाब 

अर्जुन का बहन के लिए प्यार जताने का यह अंदाज वायरल हो रहा है. आयुष्मान खुराना, टाइगर श्रॉफ ने इसपर हार्ट इमोजी के जर‍िए रिएक्ट किया है. वहीं अर्जुन की बहन अंशुला ने भी भाई के इस प्यार पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा-'लव यू'. एक फैन ने अर्जुन के इस वीड‍ियो पर लिखा- 'यह वाकई शानदार है, बहुत ही प्यारा जेस्चर.'  

योग दिवस पर करीना कपूर खान ने शेयर की अनसीन बिकिनी फोटो

पंड्या स्टोर फेम अक्षय खरोडिया ने गर्लफ्रेंड संग लिए सात फेरे, शेयर की वेडिंग फोटोज

भाई के लिए अंशुला अमेर‍िका से लौटीं 

अर्जुन और अंशुला, बोनी कपूर की पहली पत्नी मोना के बच्चे हैं. दोनों भाई-बहन में बहुत गहरी बॉन्ड‍िंग है. एक दफा अर्जुन ने इंटरव्यू में कहा था- 'उसने अमेर‍िका में पढ़ाई की, ग्रेजुएट हुई और भारत आई, यह इसल‍िए ताकि मैं अकेला ना रहूं. वो मेरी जिंदगी को अपनी जिंदगी मानती है. वो घर संभालती है ताकि मैं काम कर सकूं. अपने पेरेंट्स की गैर मौजूदगी में जिंदगी जीना आसान नहीं है. कम से कम एक बच्चे को जिम्मेदार बनना पड़ता है, ताकि दूसरा एंजॉय कर सके.'

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement