पोल्का डॉट्स में अनुष्का शर्मा की तस्वीर वायरल, जानें कितनी है ड्रेस की कीमत?

अनुष्का शर्मा ने पिछले दिनों एक ब्लैक एंड वाइट पोल्का डॉट्स आउटफिट में फोटो शेयर की थी. जिसमें उनके साथ कॉस्ट्यूम डिजाइनर और सेलिब्रिटी स्टाइलिस्ट अमीरा पुनवानी बैठी हुई थी. उनके उस ड्रेस की कीमत सिर्फ 2 हजार रुपये है.

Advertisement
अनुष्का शर्मा अनुष्का शर्मा

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 13 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 2:51 PM IST

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने 11 दिसंबर को अपनी बेटी का स्वागत किया. बॉलीवुड अभिनेत्री ने मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में अपनी बेटी को जन्म दिया. उनकी डिलीवरी से पहले अनुष्का की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई. जिसमें उन्होंने मैटरनिटी ड्रेस को दर्शाया. उनमे से एक तस्वीर थी जिसमें अनुष्का ने ब्लैक एंड वाइट पोल्का डॉट्स आउटफिट पहना हुआ था. तस्वीर में वे कॉस्ट्यूम डिजाइनर और सेलिब्रिटी स्टाइलिस्ट अमीरा पुनवानी के साथ बैठी हुई नजर आईं. उनकी इस ड्रेस की कीमत सिर्फ 2 हजार रुपये है. 

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

अनुष्का के इस लुक को फैंस ने खूब पसंद किया था. एक्सेसरीज की बात करें तो उन्होंने ड्रेस के साथ कुछ भी नहीं पहना हुआ था. अनुष्का ने इस लुक के साथ बेहद ही लाइट मेकअप और अपने बालों को खुला रखा था. बात करें वायरल हो रही तस्वीर की तो अनुष्का द्वारा पहनी गई ड्रेस ASOS की वेबसाइट पर उपलब्ध है. जो इंडियन करेंसी में 2 हजार रुपये की है. तस्वीर में अनुष्का बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं. 

जानें ड्रेस की कीमत 
अगर आपको भी अनुष्का का ये ड्रेस पसंद आया है. तो आप भी इसे अपनी वार्डरॉब में रख सकते हैं. उनकी इस ड्रेस की सही कीमत 3,730 है. लेकिन ये ड्रेस सेल में निकली हुई है. जिसके बाद इस ड्रेस की कीमत 2,012 होती है. ड्रेस में आप देख सकते हैं, ये ड्रेस काफी आराम दायक है और कोई भी इस ड्रेस को बिना मेकअप के कैरी कर सकता है. अनुष्का की इस तस्वीर पर उनके फैंस ने अपने लाइक्स और कमेंटस द्वारा बेहद प्यार दिया था. 

Advertisement

अनुष्का और विराट ने किया बेटी का स्वागत 
अनुष्का की डिलीवरी के बाद ही, व‍िराट कोहली ने सोशल मीडिया पोस्ट कर फैंस के साथ ये खुशखबरी शेयर की. उन्होंने लिखा "हम दोनों को ये बताते हुए बेहद ही खुशी महसूस हो रही है, की आज हमारे घर बेटी हुई है. आपके प्यार, स्नेह और आशीर्वाद के लिए हम आपका शुक्रिया करते हैं. अनुष्का और हमारी बेटी दोनों ही स्वस्थ हैं. हम दोनों अपनी जिंदगी के इस नए चैप्टर की शुरुआत करने के लिए बेहद एक्ससाइटेड हैं. आशा करते हैं आप इस बात को समझेंगे और हमारी प्राइवेसी की इज्जत करेंगे." बता दें अनुष्का और विराट ने दिसंबर 2017 में इटली के टस्कनी में शादी की थी.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement