बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के फैंस लंबे वक्त से उनके कमबैक का इंतजार कर रहे थे. गुरुवार को एक्ट्रेस ने फैंस को ट्रीट देते हुए अपने नए प्रोजेक्ट का ऐलान किया. अनुष्का शर्मा मूवी चकदा एक्सप्रेस में पूर्व भारतीय कप्तान झूलन गोस्वामी का रोल प्ले करती नजर आएंगी. फिल्म की पहली झलक शेयर की गई है. जिसमें अनुष्का शर्मा मैदान में बल्ला पकड़े नजर आईं. चकदा एक्सप्रेस में अनुष्का को क्रिकेटर के रोल में देख फैंस खुश हुए. लेकिन ट्रोलर्स भी एक्टिव हो गए.
झूलन के रोल में अनुष्का के लुक से निराश यूजर्स, किया ट्रोल
अनुष्का शर्मा को उनके लुक के लिए ट्रोल किया जा रहा है. कई लोगों का मानना है कि अनुष्का शर्मा किसी भी एंगल से झूलन गोस्वामी की तरह नहीं दिख रही हैं. हाईट, स्किन कलर, बंगाली एक्सेंट से लेकर लुक्स तक, कुछ भी झूलन गोस्वामी से मैच नहीं कर रहा है. एक नहीं कई लोगों का मानना है कि अनुष्का शर्मा पूर्व क्रिकेटर झूलन गोस्वामी जैसी नहीं दिख रही हैं.
लोग बोले- स्किन कलर तो मैच करा लेते
एक यूजर ने लिखा- हाईट मैच नहीं कर रही, स्किन कलर नहीं मैच हो रहा, बंगाली एक्सेंट भी नहीं मैच है. अनुष्का इस वीडियो में झूलन गोस्वामी को छोड़ सब कुछ लग रही हैं. दूसरे यूजर ने लिखा- ये फिल्म फ्लॉप कराएगी. इससे अच्छा झूलन को ही ले ले. वो एक्टिंग भी अच्छी कर लेती. एक शख्स लिखता है- अरे भाई झूलन और अनुष्का कहां मिलती हैं थोड़ा भी. लोग अनुष्का के लुक से निराश हुए हैं. एक यूजर का मानना है कि झूलन के रोल में बिपाशा बसु या ईशा गुप्ता बेहतर चॉइस होतीं. शख्स लिखता है- बायोपिक बना रहे हो तो कम से कम स्किन कलर ही मैच करा लेते.
ऐसा नहीं कि अनुष्का ट्रोल ही हो रही हों, उनके फैंस उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं. फैंस अनुष्का के कमबैक को लेकर एक्साइटेड हैं. उन्हें चकदा एक्सप्रेस में अनुष्का शर्मा का लुक पसंद आया है. अनुष्का शर्मा के इस प्रोजेक्ट की बात करें तो जल्द इसकी शूटिंग शुरू होने वाली है. एक्ट्रेस का ये प्रोजेक्ट नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगा. इस फिल्म से अनुष्का 3 साल बाद वापसी कर रही हैं.
Chakda Xpress: झूलन गोस्वामी की बायोपिक का ऐलान, टीजर आते ही क्यों Netflix पर बरसे फैंस?
पहली झलक देखकर एक्ट्रेस को ट्रोल करने वाले और इसे फ्लॉप बताने वालों का नजरिया मूवी की रिलीज के बाद बदलता है या नहीं, ये देखने वाली बात होगी.
aajtak.in