अनुषा दांडेकर का खुलासा, किया था एक्स बॉयफ्रेंड को cheat, कहा -कंफ्यूज्ड थी

वीजे अनुषा दांडेकर और करण कुंद्रा ने एक लंबे समय तक डेट किया है. यह कपल लव स्कूल जैसे रिएलिटी शो में बतौर जज भी नजर आ चुके हैं. कुछ समय पहले ही इस कपल ने ब्रेकअप कर लिया था. एक ओर जहां अनुषा ने रिलेशनशिप पर खुलकर बातचीत की, तो वहीं दूसरी ओर करण एक लंबे समय तक चुप रहे थे.

Advertisement
अनुषा दांडेकर अनुषा दांडेकर

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 01 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 6:14 PM IST
  • अनुषा दांडेकर ने की थी बॉयफ्रेंड संग चीटिंग
  • बताया अपना रिलेशनशिप स्टेटस

'कोई बहाना नहीं, यह सच्चाई है.. 'अनुषा दांडेकर ने पिछले दिनों यह खुलासा किया है कि वे अपने एक्स बॉयफ्रेंड को cheat कर चुकी हैं. ये लाइन पढ़कर आप अनुषा और करण कुंद्रा के रिलेशनशिप को लेकर कोई अटकलें न पालें.

दरअसल यह बात अनुषा के यंग एज की है. सोशल मीडिया पर अनुषा ने पिछले दिनों फैंस संग Q&A सेशन रखा था. इस दौरान अनुषा ने अपनी जिंदगी से जुड़े कई सीक्रेट्स फैंस संग शेयर किए हैं. 

Advertisement

मन्नत या अलीबाग? Shah Rukh Khan कहां मनाएंगे अपने बर्थडे का जश्न?

स्टोरी पर शेयर किए आंसर 

संडे को अनुषा अपने फैंस संग इस सेशन में काफी ओपन नजर आईं, उन्होंने अपनी जिंदगी व लव लाइफ से जुड़ी कई बातों को बिना हिचक जवाब दिया है. अपने आंसर को उन्होंने इंस्टा स्टोरी में शेयर भी किया था. 

कहा, बहुत कंफ्यूज्ड थी

जब फैंस ने अनुषा से चीटिंग को लेकर सवाल किया, कि क्या उन्होंने कभी किसी को चीट किया है. तो जवाब में अनुषा ने बताया, मैंने अपने 20s, में किया था. उस वक्त मैं काफी कंफ्यूज्ड और बिखरी हुई थी. कह लें, खुद की ही तलाश में थी. हालांकि कोई बहाना नहीं, यह सच्चाई है. मैंने फॉरन उस इंसान को बताया और ब्रेकअप कर लिया. हम उस वक्त बेस्टफ्रेंड बन गए थे. आज भी हमारी दोस्ती बरकरार है. 

Advertisement

Charu Asopa ने बेटी को दिया जन्म, बुआ बन गईं एक्ट्रेस सुष्मिता सेन

बताया रिलेशनशिप स्टेटस 

साथ ही अनुषा ने अपने प्रेजेंट रिलेशनशिप का भी खुलासा किया करते हुए लिखा है, सिंगल, सेक्सी और फ्री..खुद के पैसे कमा रही हूं. अनुषा के एक्स रहे करण कुंद्रा इन दिनों बिग बॉस के घर में हैं. करण ने एक ऐपिसोड के दौरान अनुषा से अपने रिलेशनशिप को लेकर खुलकर बात की थी. इसमें करण ने बताया था कि वे किस तरह रिलेशनशिप के दौरान सेल्फ सेंटर्ड हो गए थे. अगर दोनों मिलकर बात करते, तो शायद चीजें खराब नहीं होतीं. साथ ही करण ने यह विश भी किया था कि अनुषा यह शो जरूर देखे. 

यूं दिया था करण को जवाब 

ऐपिसोड के बाद अनुषा ने एक क्रिप्टिक मेसेज शेयर करते हुए लिखा था कि किस कदर खुद के ही झूठ में उलझकर रह जाता है. अनुषा ने यह भी कहा कि उन्हें और उनके दोस्त को सारी सच्चाई पता है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement