एनिमल को थियेटर में रिलीज हुए डेढ़ महीना हो चुका है, लेकिन विवाद हैं कि फिल्म से नाता तोड़ने को राजी नहीं हैं. फिल्म अब Ott पर रिलीज को तैयार है, लेकिन इस पर रोक लगाने की मांग की गई है. लेकिन इस बार आपत्ति बाहर नहीं बल्कि फिल्म की एक प्रोडक्शन हाउस की ओर से दर्ज की गई है. एनिमल के को-प्रोड्यूसर सिने-1 स्टूडियोज ने ये मांग की है.
फिर विवादों में फंसी फिल्म
संदीप रेड्डी वांगा के डायरेक्शन में बनी फिल्म एनिमल ने बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई की. लेकिन अपनी कहानी, हीरो के प्रेजेंटेशन और डायलॉग्स की वजह से लगातार विवादों में रही. कई सीन्स तक पर ऑब्जेक्शन किए गए. बावजूद इसके फिल्म की कमाई पर कोई असर नहीं पड़ा. लगातार एक महीना फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कलेक्शन किया और 900 करोड़ के क्लब में अपनी जगह बनाई. फिल्म भूषण कुमार के प्रोडक्शन हाउस टी-सीरीज के बैनर तल बनी थी. वहीं सिने-1 स्टूडियोज इसके को-प्रोड्यूसर रहे.
फिल्म 26 जनवरी को ओटीटी पर रिलीज की जाने वाली थी. लेकिन सिने-1 ने टी-सीरीज के खिलाफ केस दर्ज करते हुए इसे रोकने की मांग करते हुए कहा कि उन्हें फिल्म के प्रोफिट का शेयर नहीं मिला है. सिने 1 स्टूडियोज प्राइवेट लिमिटेड ने फिल्म को लेकर हुए समझौते के उल्लंघन का दावा किया है और कहा कि उन्हें एक पैसा भी नहीं दिया गया. लेकिन टी-सीरीज और एक दूसरे को-प्रोड्यूसर सुपर कैसेट्स इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड ने तर्क दिया कि सिने स्टूडियोज को 2.6 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया था, जिसका उन्होंने अदालत को खुलासा नहीं किया. टी-सीरीज की तरफ से इसके दस्तावेज तक दिखाए गए.
ओटीटी रिलीज पर रोक की मांग
लेकिन मिली जानकारी के मुताबिक सिने-1 स्टूडियोज को इसकी कोई जानकारी नहीं थी. कोर्ट ने दूसरी तारीख देते हुए आदेश दिया कि सिने स्टू़डियोज के ऑथोराइज्ड सिग्नेटरी मुराद खेतानी को को कोर्ट में 18 जनवरी को पेश हों. हालांकि सुनवाई के दौरान सिने-1 स्टूडियोज के वकील संदीप सेठी ने कहा कि उनके क्लाइंट को ना तो फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की पूरी जानकारी दी गई, ना ही म्यूजिक और ना ही सैटेलाइट या इंटरनेट राइट्स की कोई इन्फो दी गई.
दलील में संदीप ने कहा कि उन्होंने कोर्ट जाने की जल्दबाजी नहीं की क्योंकि टी-सीरीज से उनका पुराना नाता है. लेकिन उन्होंने एग्रीमेंट की कोई इज्जत नहीं की. लेकिन उन्होंने फिल्म की कमाई से जुड़े एक भी पैसे उन्हें नहीं दिए तो उन्हें कोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़ा. एग्रीमेंट के मुताबिक उन्हें सिने-1 स्टूडियोज को फिल्म की कमाई से 35 प्रतिशत का हिस्सा देना था. जो कि उन्होंने नहीं किया. बिना सिने-1 के अप्रूवल के टी-सीरीज ने फिल्म की सभी तरह के रेवेन्यू को अपने कब्जे में लिया.
वहीं टी-सीरीज के सीनियर वकील अमित सिबल के मुताबिक, सिने-1 स्टूडियोज ने फिल्म में कोई पैसा लगाया ही नहीं है. 2 अगस्त, 2022 को किए गए ने करार के मुताबिक उन्होंने वो क्लॉज डिलीट कर दिया था, जहां 35 प्रतिशत का हिस्सा देने की बात की गई थी. सारी बात 2.6 करोड़ के अमाउंट पर आकर टिक गई थी.
कोर्ट ने अगली तारीख तक इस मामले की सुनवाई को टाल दिया है.
aajtak.in