अनिल कपूर और अर्जुन कपूर का रिश्ता चाचा-भतीजे वाला कम और दोस्ती वाला ज्यादा रहा है. यही वजह है कई बार इन्हें पब्लिकली एक दूसरे की टांग खींचते भी देखा गया है. हाल ही में एक कमर्शियल में इनकी जोड़ी नजर आई.
वायरल हो रही अर्जुन-अनिल की जुगलबंदी
अर्जुन कपूर ने इंस्टाग्राम पर इस एड का वीडियो शेयर किया है. वीडियो में भी यह एक दूसरे की टांग खींचने से बाज नहीं आते हैं. शेयर किए गए वीडियो की बात करें, तो अर्जुन किचन में खाना बनाते नजर आ रहे हैं. वहीं बाहर रूम में बैठे अनिल उनसे बैचेन होकर बार-बार पूछ रहे हैं कि खाना तैयार है या नहीं. जवाब में अर्जुन कहते हैं कि यह डिश रेडी होने में उतना वक्त नहीं लेता है, जितना अनिल कपूर लेते हैं. जवाब में अनिल कहते हैं, दो घंटे से तू बना रहा है. इतना पैशन अगर एक्टिंग में दिखाएगा न, तो एक दिन तू अनिल कपूर जरूर बन जाएगा.
शादी के बाद वेकेशन एंजॉय कर रहे सुगंधा-संकेत, वायरल हो रहीं फोटोज
फिर खाना चखने के बाद अनिल, अर्जुन को सलाह देते हैं कि तू शेफ बन जा, तेरे लिए अच्छा रहेगा. वीडियो शेयर करने के दौरान अर्जुन कैप्शन में लिखते हैं, जब आप किसी चाहने वाले के लिए खाना बनाते हैं, तो उनका आपके नखरे सहना लाजमी है.. जैसे मेरे प्यारे चाचू अनिल कपूर मेरे नखरे सहते हैं.
एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के आरोपों के बीच इस एक्ट्रेस संग वायरल करण मेहरा की तस्वीरें
अर्जुन और अनिल की यह जुगलबंदी फैंस की डिमांड पर फिल्म मुबारकां में साथ नजर आई थी. फिल्म में इनकी जोड़ी को फैंस का बहुत प्यार भी मिला था. अर्जुन के वर्कफ्रंट की बात करें, तो उनकी बैक टू बैक फिल्में डिजीटल पर रिलीज हुई हैं. सरदार का ग्रैंडसन के लिए जहां फिल्म अपने अनोखे कॉन्सेप्ट को लेकर चर्चा में रही, तो वहीं संदीप और पिंकी फरार में अर्जुन अपनी जबरदस्त एक्टिंग से क्रिटिक संग फैंस का भी दिल जीतने में कामयाब रहे.
aajtak.in