चेहरे फिल्म से बिग बी ने शेयर किया खास मोनोलॉग वीडियो, नजर आईं रिया चक्रवर्ती

फिल्म हालांकि ऐसे समय पर रिलीज की गई है जब देशभर में कोरोना के चलते थियेटर्स को सिर्फ 50 प्रतिशत की क्षमता के साथ ही खोला गया है. फिल्म के एक्टर अमिताभ बच्चन लगातार सोशल मीडिया के जरिए इसका प्रमोशन करते नजर आ रहे हैं. हाल ही में उन्होंने फिल्म से अपना एक मोनोलॉग वीडियो शेयर किया है जिसमें रिया चक्रवर्ती भी नजर आ रही हैं.

Advertisement
रिया चक्रवर्ती, अमिताभ बच्चन रिया चक्रवर्ती, अमिताभ बच्चन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 5:58 PM IST
  • अमिचाभ बच्चन ने चेहरे फिल्म से शेयर किया वीडियो
  • रिया चक्रवर्ती भी आईं नजर
  • बिग बी के अभिनय की तारीफ कर रहे फैंस

बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन बॉलीवुड में मौजूदा समय में भी सबसे ज्यादा फिल्में करने वाले एक्टर्स में से एक है. हाल ही में वे फिल्म चेहरे में नजर आए हैं. ये फिल्म हाल ही में सिनेमाघरों में रिलीज की गई है. फिल्म हालांकि ऐसे समय पर रिलीज की गई है जब देशभर में कोरोना के चलते थियेटर्स को सिर्फ 50 प्रतिशत की क्षमता के साथ ही खोला गया है. फिल्म के एक्टर अमिताभ बच्चन लगातार सोशल मीडिया के जरिए इसका प्रमोशन करते नजर आ रहे हैं. हाल ही में उन्होंने फिल्म से अपना एक मोनोलॉग वीडियो शेयर किया है जिसमें रिया चक्रवर्ती भी नजर आ रही हैं.  

Advertisement

अमिताभ ने शेयर किया वीडियो

अमिताभ द्वारा शेयर किए गए वीडियो की शुरुआत में एक सेकेंड के लिए रिया चक्रवर्ती नजर आई हैं इसके बाद एक्टर की एक लंबी स्पीच है जिसे सुन फैंस के रौंगटे खड़े होते नजर आ रहे हैं. वीडियो में अमिताभ जस्टिस के बारे में बात करते नजर आ रहे हैं. उनकी डायलॉग डिलीवरी इतनी ज्यादा एनर्जेटिक और इमोशन्स से भरपूर है कि एक्टर के अभिनय ने फैंस का दिल जीत लिया है. 

 

नजर आईं रिया चक्रवर्ती

वीडियो शेयर करते हुए अमिताभ बच्चन ने लिखा कि- मोनोलॉग, फिल्मों में कभी-कभी जो डायलॉग्स आप बोलते हैं वो ब्रह्मांड की असलियत बन जाती है. मुझे फिल्म “CHEHRE" में इन खास क्षणों में ये डॉयलग्स बोलने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. बता दें कि फैंस इस दौरान अमिताभ की एंट्री से काफी इंप्रेस नजर आए और अमिताभ की तारीफ की. 

Advertisement

सिद्धार्थ ने को-स्टार से मंगवाई थी देहरादून की मिठाई, मौत की खबर सुन शॉक्ड

रिया की वजह से हुआ था फिल्म का विरोध

बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से रिया चक्रवर्ती को काफी सारे ट्रोल्स का सामना करना पड़ा था. इसका नुकसान उनकी फिल्म चेहरे पर भी पड़ा था. ऐसी अफवाहें भी थीं कि रिया चक्रवर्ती के रोल को इस फिल्म से कट कर दिया जाएगा. मगर ऐसा हुआ नहीं. फिल्म के ट्रेलर में रिया चक्रवर्ती नजर आईं और इससे ये भी श्योर हो गया कि वे फिल्म का हिस्सा होंगी. फिल्म फिलहाल सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है मगर इसे अक्षय कुमार की फिल्म बेल बॉटम से कड़ी टक्कर मिल रही है जिसे स्वतंत्रता दिवस के दिन रिलीज किया गया था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement