एक्टर अभिषेक बच्चन इन दिनों फिल्म बिग बुल को लेकर चर्चा में हैं. कुछ समय पहले ही फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नीप्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई थी. इस फिल्म में अभिषेक लीड रोल में हैं. मूवी को मिक्स रिस्पॉन्स मिला. अब अभिषेक के पिता और महानायक अमिताभ बच्चन ने बेटे की तारीफ में एक पोस्ट लिखी है.
अमिताभ बच्चन ने लिखी पोस्ट
अमिताभ ने अभिषेक की एक पोस्ट का फोटो शेयर करते हुए लिखा- WHTCTW..... well done buddy. एक पिता का गर्व. जब आपके बेटे को आपके जूते आने लगे तो वो आपका बेटा नहीं रहता बल्कि दोस्त बन जाता है. so well done buddy !! ❤️❤️❤️❤️❤️ . .. PKRD.
अमिताभ ने अभिषेक की जो पोस्ट शेयर की है, उसमें अभिषेक ने फैंस को फिल्म को प्यार देने के लिए शुक्रिया कहा था. अभिषेक ने लिखा था- मैंने कहा बड़ा सोचो, तो आपने द बिग बुल को सबसे बड़ा धमाका बना दिया. आप सभी के प्यार के लिए थैंक्यू.
अमिताभ और अभिषेक की शानदार ट्यूनिंग के बारे में तो सब जानते हैं. अमिताभ अक्सर बेटे अभिषेक के साथ फोटो भी शेयर करते रहते हैं.
द बिग बुल की बात करें तो ये स्टॉकब्रोकर हर्षद मेहता द्वारा किए गए घोटाले पर आधारित है. फिल्म को Kookie Gulati ने बनाया है. इसमें टीवी एक्ट्रेस निकिता दत्ता, सोहम शाह, इलियाना डिक्रूज जैसे सितारे हैं. इस फिल्म की तुलना हंसल मेहता के निर्देशन में बनी वेब सीरीज स्कैम 1992 से हुई. बता दें कि स्कैम 1992 में प्रतीक गांधी ने हर्षद मेहता का किरदार निभाया था.
aajtak.in