चोटिल हुए Amitabh Bachchan, रुकी शूटिंग, 6 फिल्में पाइपलाइन में, किसपर पड़ेगा कितना असर?

80 साल के अमिताभ बच्चन इस उम्र में भी फिल्मों में पूरी तरह सक्रिय हैं. वे मल्टीपल प्रोजेक्ट्स का हिस्सा हैं. अचानक चोटिल होने की वजह से बिग बी के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स पर प्रभाव पड़ेगा. बिग बी 6 बड़े प्रोजेक्ट्स में काम कर रहे हैं. इनमें गणपत, घूमर, द उमेश क्रॉनिकल्स, प्रोजेक्ट K, खाकी 2 शामिल हैं.

Advertisement
अमिताभ बच्चन अमिताभ बच्चन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 11:37 AM IST

हिंदी सिनेमा के महानायक अमिताभ बच्चन ने ब्लॉग में फैंस को चौंकाते हुए बुरी खबर शेयर की. बिग बी ने बताया कि फिल्म प्रोजेक्ट K की शूटिंग के दौरान एक्शन सीन करते वक्त उन्हें चोट आई है. अमिताभ बच्चन को पसली में चोट लगी है, सांस लेने में भी दिक्कत हो रही है. इस हादसे के बाद शूटिंग कैंसिल हो गई है.

Advertisement

80 की उम्र में भी लगातार काम कर रहे अमिताभ

डॉक्टर्स ने अमिताभ को कुछ हफ्तों के रेस्ट की सलाह दी है. अमिताभ ने बताया कि उनके सारे प्रोजेक्ट तब तक के लिए सस्पेंड हो गए हैं, जब तक कि वे ठीक नहीं हो जाते. 80 साल के अमिताभ बच्चन इस उम्र में भी फिल्मों में पूरी तरह सक्रिय हैं. वे फिलहाल एक नहीं बल्कि मल्टीपल प्रोजेक्ट्स का हिस्सा हैं. अचानक चोटिल होने की वजह से बिग बी के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स पर प्रभाव पड़ना लाजमी है. आपको बताते हैं अमिताभ के उन प्रोजेक्ट्स के बारे में, जिनका शूट डिले हो गया है.

अमिताभ की किन फिल्मों की शूटिंग खिसकी?
अमिताभ बच्चन की पिछली रिलीज ऊंचाई थी. मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर चाहे खास कमाल नहीं दिखाया. लेकिन क्रिटिक्स और फैंस का दिल जीता. उनकी कई फिल्में पाइपलाइन में हैं. इनमें गणपत, घूमर, द उमेश क्रॉनिकल्स, प्रोजेक्ट K, बटरफ्लाई, खाकी 2 शामिल हैं. कुल मिलाकर बिग बी 6 बड़े प्रोजेक्ट्स में काम कर रहे हैं. गणपत, घूमर, द उमेश क्रॉनिकल्स में बिग बी का फुल फ्लेज्ड रोल नहीं हैं. वे स्पेशल अपीयरेंस में नजर आएंगे.

Advertisement

सिर्फ प्रोजेक्ट K पर संकट!
प्रोजेक्ट K बड़े बैनर की बड़ी फिल्म है, जिसमें उनके साथ प्रभास, दीपिका पादुकोण, दिशा पाटनी नजर आएंगे. प्रोजेक्ट K साइंस फिक्शन मूवी है. जिसे नाग अश्विन डायरेक्ट कर रहे हैं. ये फिल्म हिंदी और तेलुगू में रिलीज होगी. इस मूवी से दीपिका पादुकोण तेलुगू डेब्यू कर रही हैं. ये फिल्म पहले ही कोरोना पैनडेमिक की वजह से लेट हुई थी. फिल्म जुलाई 2021 में बननी शुरू हुई थी. अब अमिताभ बच्चन को चोट लगने की वजह से इसकी शूटिंग में और डिले होगा. 500 करोड़ के बजट में बन रही ये फिल्म भारत की सबसे महंगी फिल्म बताई जा रही है. ये मूवी 12 जनवरी 2024 को रिलीज होगी.

अमिताभ के पास जो फिल्में हैं उनमें से ज्यादातर में वे कैमियो रोल में हैं. खाकी 2025 में रिलीज होगी. अभी इसपर काम शुरू नहीं हुआ है. इसलिए इस प्रोजेक्ट पर कोई असर नहीं पड़ेगा. बाकी कन्नड़ फिल्म बटरफ्लाई में अमिताभ के रोल की खास जानकारी नहीं है. अमिताभ के चोटिल होने का सबसे ज्यादा असर किसी मूवी पर पड़ा है तो वो प्रोजेक्ट K ही है. 

फैंस ने की बिग बी के जल्द ठीक होने की दुआ

अमिताभ बच्चन के फैंस तो फिलहाल एक्टर के जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर फैंस बिग बी की स्पीडी रिकवरी पर पोस्ट डाल रहे हैं. इससे पहले भी अमिताभ बच्चन शूटिंग के वक्त चोटिल हो चुके हैं. पिछली बार फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान में एक्शन सीन्स करते हुए भी बिग बी को चोट आई थी. तब भी फैंस काफी परेशान हो गए थे. 80 की उम्र में भी अमिताभ बच्चन का काम के प्रति जज्बा इंस्पायरिंग है. वे फिल्मों में ही नहीं टीवी पर भी सक्रिय हैं. बिग बी को स्क्रीन पर देखना फैंस के लिए बड़ी ट्रीट होती है.

Advertisement

Get Well Soon अमिताभ बच्चन.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement