पर्दे पर एक साथ नजर आएंगे अमिताभ-बोमन, दोस्ती पर फिल्म बना रहे सूरज बड़जात्या

इस बार एक्टर जिस जोड़ी को एक साथ पर्दे पर लाने जा रहे हैं उसे लेकर फैन्स काफी उत्सुक हो सकते हैं. दोनों ही कमाल के एक्टर हैं और दोनों को एक साथ देखना दिलचस्प होगा.

Advertisement
अमिताभ बच्चन संग बोमन ईरानी अमिताभ बच्चन संग बोमन ईरानी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 8:21 PM IST

सलमान खान संग सुपरहिट फिल्में बनाने वाले फिल्म निर्देशक सूरज बड़जात्या अब बॉलीवुड के दो दिग्गज एक्टर्स को एक साथ पर्दे पर लाने जा रहे हैं. सूत्रों की मानें तो बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और वर्सेटाइल एक्टर बोमन ईरानी दोस्ती पर बनी एक फिल्म में काम करते नजर आएंगे. सूरज हमेशा से फैमिली ड्रामा फिल्में बनाने के लिए जाने जाते रहे हैं. इस बार एक्टर जिस जोड़ी को एक साथ पर्दे पर लाने जा रहे हैं उसे लेकर फैन्स काफी उत्सुक हो सकते हैं. दोनों ही कमाल के एक्टर हैं और दोनों को एक साथ देखना दिलचस्प होगा. 

Advertisement

पिंकविला ने सूत्र के हवाले से ल‍िखा - सूरज जी की कहानियों से जुड़ा जा सकता है. हर दूसरा शख्स उनकी फिल्म से रिलेट कर लेता है. मैंने प्यार किया में कपल का प्यार दिखाया गया वहीं हम आपके हैं कौन और हम साथ साथ हैं में एक्सटेंडेड फैमिली की कहानी दिखाई गई. अब सूरज जी दोस्ती पर फिल्म लेकर आ रहे हैं. उनकी अगली फिल्म दोस्ती पर बनी हुई है. 

वक्त फिल्म में नजर आ चुकी है जोड़ी

फिल्म की कहानी की बात करें तो ये एक सिंपल कहानी है जिसमें जीवन और जीवन से जुड़ी भावनाएं व्यक्त की जाएंगी. फिल्म की कहानी को काफी एक्सप्लोर किया गया. ये दो ऐसे दोस्तों की कहानी होगी जिसमें वृद्धावस्था के दिनों में उनकी बॉन्डिंग के बारे में बताया जाएगा. बता दें कि ये कोई पहला मौका नहीं होगा जब अमिताभ बच्चन और बोमन ईरानी किसी फिल्म में साथ नजर आएंगे. इससे पहले दोनों अक्षय कुमार की फिल्म वक्त में साथ नजर आए थे. वहीं सूरज बड़जात्या के साथ ये बिग बी का पहला कोलॉबोरेशन होगा.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement