अमीषा की सक्सेस से किसको हुई जलन? छिनी फिल्में, एक्ट्रेस का छलका दर्द

अमीषा पटेल कहती हैं कि जब वो कामयाबी की सीढ़ियां चढ़ रही थीं, तो ये बात कुछ लोगों को हजम नहीं हुई. उन्होंने कहा- सफलता के दौर में मेरे कॉम्पीटीटर मुझसे जलते थे. उनमें जलन की भावना थी. लोग मेरी नाक के नीचे से मुझसे फिल्में छीन रहे थे.

Advertisement
अमीषा पटेल अमीषा पटेल

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 07 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 7:39 PM IST

सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म 'गदर 2' का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. अमीषा लगातार किसी ना किसी तरह से फिल्म का प्रमोशन कर रही हैं. वहीं अब एक इंटरव्यू में उन्होंने अपने सक्सेसफुल करियर पर बात की. उन्होंने ये भी कहा कि सफलता मिलने के बाद कई लोगों को उनके करियर से जलन होने लगी थी. 

बिना गॉडफादर आगे बढ़ीं अमीषा
बॉलीवुड हंगामा को दिए इंटरव्यू में अमीषा ने कहा कि उनका इंडस्ट्री में कोई गॉडफादर नहीं है. उन्होंने बिना किसी की मदद के अपनी मंजिल तय की. वो कहती हैं- मैंने जब इंडस्ट्री में कदम रखा, तो मेरे साथ सिर्फ फिल्मी परिवार के बच्चे ही डेब्यू कर रहे थे. जैसे अभिषेक बच्चन, करीना कपूर, ऋतिक रोशन, तुषार कपूर और ईशा देओल. मतलब ऐसा था कि जैसे ही सिर घुमाकर देखती थी, वहां कोई ना कोई बॉलीवुड फैमिली का बच्चा होता था. 

Advertisement

'मैं एक आउटसाइडर थी, जो सिर्फ अपने में रहती थी. मुझे किताबें पढ़ने का शौक था. गॉसिप करने में कोई दिलचस्पी नहीं थी. इसलिए मुझे घंमडी भी कहा जाता था. इसके बाद 'कहो ना प्यार है' से मैं और ऋतिक देश की धड़कन बन गए. फिर 'गदर' और 'बद्री' आई. चाहे वो तेलुगु, तमिल या हिंदी सिनेमा हो, भगवान हमेशा मेरे प्रति काफी दयालु रहे हैं. इंडस्ट्री में मेरा कोई मसीहा नहीं था. इसलिए उन्होंने सफल फिल्में दीं.' 

अमीषा की सक्सेस से जलते थे लोग 
अमीषा पटेल कहती हैं कि जब वो कामयाबी की सीढ़ियां चढ़ रही थीं, तो ये बात कुछ लोगों को हजम नहीं हुई. उन्होंने कहा- सफलता के दौर में मेरे कॉम्पीटीटर मुझसे जलते थे. उनमें जलन की भावना थी. लोग मेरी नाक के नीचे से मुझसे फिल्में छीन रहे थे. फिर मैंने फिल्मों से दूरी बना ली. जिसका उन्हें एहसास नहीं हुआ. मैंने फिल्में साइन कर ली थीं, डेट्स भी ब्लॉक कर ली, पर कुछ महीने बाद उसी फिल्म के सेट पर मेरी जगह कोई और होता था. 

Advertisement

अमीषा पटेल और सनी देओल स्टारर फिल्म 'गदर 2' इस साल 11 अगस्त को रिलीज हो रही है. 'गदर एक प्रेम कथा' 2001 में रिलीज हुई थी, जो बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म में से एक है. फिल्म में अमीषा और सनी की जोड़ी को खूब पसंद किया गया था. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement