रणबीर-पेरेंट्स को 'गंगूबाई काठियावाड़ी' दिखाना चाहती थीं Alia Bhatt, इस कारण संजय लीला भंसाली ने कर दिया मना

एक सूत्र ने कहा 'आल‍िया गंगूबाई काठ‍ियावाड़ी में अपने काम से बेहद खुश हैं. वे अपने करीब‍ियों को यह फिल्म दिखाना चाहती थीं. पर लगता है उन्हें फिल्म की रिलीज यानी 18 फरवरी 2022 तक इंतजार करना पड़ेगा.'

Advertisement
आल‍िया भट्ट आल‍िया भट्ट

aajtak.in

  • नई द‍िल्ली ,
  • 25 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 9:21 AM IST
  • फिल्म में अपने काम से बेहद खुश हैं आल‍िया
  • रणबीर-फैमिली को दिखाना चाहती थीं फिल्म
  • डायरेक्टर से नहीं मिली इजाजत

'गंगूबाई काठ‍ियावाड़ी' आल‍िया भट्ट की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है. डायरेक्टर संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी इस फिल्म में आल‍िया ने अब तक का सबसे यूनीक किरदार निभाया है. फिल्म की रिलीज में अभी दो महीने बाकी हैं और फैंस फिल्म देखने के लिए अभी से उतावले हैं. आल‍िया भी चाहती हैं कि फिल्म जल्द से जल्द रिलीज हो. एक रिपोर्ट के मुताबिक आल‍िया चाहती थीं कि वे अपने करीब‍ियों को यह फिल्म दिखा दे लेक‍िन संजय लीला भंसाली ने ऐसा करने से मना कर दिया. आइए जानें क्या है वजह. 

Advertisement

रिपोर्ट की मानें तो आल‍िया, अपने पेरेंट्स, बहन और बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर को यह फिल्म दिखाना चाहती थीं, पर डायरेक्टर ने इसकी इजाजत नहीं दी. वजह ये है कि संजय लीला भंसाली, अपनी फिल्मों को लेकर नो प्री-स्क्रीन‍िंग रूल फॉलो करते हैं. वे फिल्म की रिलीज से पहले अपनी फिल्मों की प्री-स्क्रीन‍िंग नहीं रखते हैं. रणबीर कपूर और सोनम कपूर स्टारर सांवर‍िया के समय भी डायरेक्टर ने यही रूल फाले किया था. ऐसे में वे गंगूबाई काठ‍ियावाड़ी के लिए अपना यह रूल कैसे तोड़ते. 

83 वर्ल्डकप का फाइनल मैच ना देख पाने का Masaba Gupta को मलाल, कहा काश...

करना होगा थोड़ा इंतजार 

बॉलीवुड हंगामा के एक सूत्र ने कहा 'आल‍िया गंगूबाई काठ‍ियावाड़ी में अपने काम से बेहद खुश हैं. उन्होंने अपने कंफर्ट जोन से बाहर निकलकर, एक कोल्डब्लडेड बख्श ना देने वाली मह‍िला का किरदार निभाया है. भंसाली की टीम को लगता है कि इस परफॉर्मेंस के लिए नेशनल अवॉर्ड जीत लेंगी. आल‍िया अपने करीब‍ियों को यह फिल्म दिखाना चाहती थीं. पर लगता है उन्हें फिल्म की रिलीज यानी 18 फरवरी 2022 तक इंतजार करना पड़ेगा.'   

Advertisement

'उसने जबरदस्ती Kiss किया, ब्रेस्ट को छुुआ', Sex and the City के एक्टर पर लगे यौन शोषण के आरोप

RRR का कर रही हैं प्रमोशन 

गंगूबाई काठ‍ियाड़ी में आल‍िया के लुक, उनके किरदार की कहानी बयां करता है. उनकी भाषा उनकी टोन, एकदम अलग है. फिल्म के टीजर को देखकर कह सकते हैं कि आल‍िया से वाकई कमाल का काम किया है. फिलहाल, एक्ट्रेस अपनी अपकमिंग फिल्म RRR के प्रमोशन में बिजी हैं. RRR में भी आल‍िया ने बहुत ही डिफरेंट रोल प्ले किया है. इस फिल्म के जर‍िए वे साउथ फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू कर रही हैं. RRR अगले साल 7 जनवरी को रिलीज हो रही है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement