बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी का ट्रेलर जबसे रिलीज हुआ है फिल्म सुर्खियों में बनी हुई है. गंगूबाई के रोल पर उठे सवालों के बीच एक्टर विजय राज के रोल को भी निशाने पर लिया जा रहा है. फिल्म में विजय राज ट्रांस वुमन रजिया का रोल प्ले कर रहे हैं. इस रोल के लिए किसी ट्रांस वुमन को कास्ट ना कर विजय राज कास्ट करने की निंदा हो रही है.
आलिया भट्ट ने दिया हेटर्स को जवाब
विजय राज के ट्रांस वुमन का रोल करने को लेकर एक इंटरव्यू में आलिया भट्ट से सवाल किया गया. जिसके जवाब में एक्ट्रेस ने कहा- मैंने इस बातचीत को कई बार अलग अलग फिल्मों के लिए सुना है. हालांकि मुझे पता है ये सब कहां से आता है. मेरा यही कहना है कि ये डायरेक्टर की चॉइस है, ये उनका विजन है. किसी को ऑफेंस करने का कोई इरादा नहीं होता. क्या पता डायरेक्टर को ये मजेदार लगा हो कि विजय राज जैसा एक्टर, जो कि मेल है वो ट्रांस कैरेक्टर को निभाए.
विजय राज की एक्टिंग की तारीफ
''दर्शकों ने इससे पहले विजय राज को कभी इस अवतार में नहीं देखा है. आप एक एक्टर को देखते हो और उनकी किसी इंसान में ट्रांसफॉर्म होने की योग्यता को. मेरे ख्याल से ये बेहतर नजरिया है लेकिन मुझे ये भी पता है कि कहां से ये लोग आते हैं.'' विजय राज के ट्रांस वुमन बनने की चाहे कुछ लोग निंदा कर रहे हों लेकिन उनकी तारीफ करने वाले भी कम नहीं. ट्रेलर में विजय राज को ट्रांस वुमन बने देख लोग हक्के बक्के रह गए हैं. वे एक्टर की दमदार अदाकारी के लोग कायल हो गए हैं.
कौन हैं Bappa Lahiri? जिनके आने का इंतजार कर रहा बप्पी दा का परिवार
लोगों की फिल्म देखने की बेसब्री और बढ़ गई है. आलिया भट्ट की ये फिल्म 25 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. इसे संजय लीला भंसाली ने डायरेक्ट किया है. गंगूबाई काठियावाड़ी को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है. देखना होगा फिल्म बॉक्स ऑफिस पर क्या धमाल मचाती है.
aajtak.in