Gangubai Kathiawadi में Vijay Raaz के ट्रांस वुमन बनने की आलोचना, Alia Bhatt ने दिया जवाब

विजय राज के ट्रांस वुमन बनने की चाहे कुछ लोग निंदा कर रहे हों लेकिन उनकी तारीफ करने वाले भी कम नहीं. ट्रेलर में विजय राज को ट्रांस वुमन बने देख लोग हक्के बक्के रह गए हैं. वे एक्टर की दमदार अदाकारी के लोग कायल हो गए हैं. लोगों की फिल्म देखने की बेसब्री और बढ़ गई है.

Advertisement
आलिया भट्ट-विजय राज आलिया भट्ट-विजय राज

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 11:36 AM IST
  • 25 फरवरी को रिलीज होगी आलिया की फिल्म
  • विजय राज के किरदार पर हो रहा बवाल

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी का ट्रेलर जबसे रिलीज हुआ है फिल्म सुर्खियों में बनी हुई है. गंगूबाई के रोल पर उठे सवालों के बीच एक्टर विजय राज के रोल को भी निशाने पर लिया जा रहा है. फिल्म में विजय राज ट्रांस वुमन रजिया का रोल प्ले कर रहे हैं. इस रोल के लिए किसी ट्रांस वुमन को कास्ट ना कर विजय राज कास्ट करने की निंदा हो रही है. 

Advertisement

आलिया भट्ट ने दिया हेटर्स को जवाब
विजय राज के ट्रांस वुमन का रोल करने को लेकर एक इंटरव्यू में आलिया भट्ट से सवाल किया गया. जिसके जवाब में  एक्ट्रेस ने कहा- मैंने इस बातचीत को कई बार अलग अलग फिल्मों के लिए सुना है. हालांकि मुझे पता है ये सब कहां से आता है. मेरा यही कहना है कि ये डायरेक्टर की चॉइस है, ये उनका विजन है. किसी को ऑफेंस करने का कोई इरादा नहीं होता. क्या पता डायरेक्टर को ये मजेदार लगा हो कि विजय राज जैसा एक्टर, जो कि मेल है वो ट्रांस कैरेक्टर को निभाए.

Bappi Lahiri Funeral Live Updates: अलविदा बप्पी दा... मुंबई में बप्पी लाहिड़ी के अंतिम संस्कार में जुटे फैंस
 

विजय राज की एक्टिंग की तारीफ

''दर्शकों ने इससे पहले विजय राज को कभी इस अवतार में नहीं देखा है. आप एक एक्टर को देखते हो और उनकी किसी इंसान में ट्रांसफॉर्म होने की योग्यता को.  मेरे ख्याल से ये बेहतर नजरिया है लेकिन मुझे ये भी पता है कि कहां से ये लोग आते हैं.'' विजय राज के ट्रांस वुमन बनने की चाहे कुछ लोग निंदा कर रहे हों लेकिन उनकी तारीफ करने वाले भी कम नहीं. ट्रेलर में विजय राज को ट्रांस वुमन बने देख लोग हक्के बक्के रह गए हैं. वे एक्टर की दमदार अदाकारी के लोग कायल हो गए हैं.

Advertisement

कौन हैं Bappa Lahiri? जिनके आने का इंतजार कर रहा बप्पी दा का परिवार
 

लोगों की फिल्म देखने की बेसब्री और बढ़ गई है. आलिया भट्ट की ये फिल्म 25 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. इसे संजय लीला भंसाली ने डायरेक्ट किया है. गंगूबाई काठियावाड़ी को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है. देखना होगा फिल्म बॉक्स ऑफिस पर क्या धमाल मचाती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement