ऊटी में Ram Setu की शूटिंग पूरी, खूबसूरत नजारे के साथ अक्षय कुमार ने दिया ये मैसेज

प्रकृति की इस सुंदर छटा के साथ ही अक्षय ने लिखा- ”जीवन में हमेशा काले बादलों के ऊपर प्रकाश की सुंदर लकीर होती है # राम सेतु का ऊटी शेड्यूल खत्म, आशा है कि दिव्य प्रकाश सुख दुख में हमारा मार्गदर्शन करता रहे.”

Advertisement
अक्षय कुमार-जैकलीन फर्नांड‍िस-सत्यदेव अक्षय कुमार-जैकलीन फर्नांड‍िस-सत्यदेव

aajtak.in

  • नई द‍िल्ली ,
  • 23 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 3:19 PM IST
  • ऊटी में खत्म हुई राम सेतु की शूटिंग
  • फिल्मी गेटअप में दिखे अक्षय कुमार
  • ऊटी के बाद उज्जैन रवाना हुए एक्टर

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार इन दिनों अपनी फिल्म राम सेतु को लेकर चर्चा में है. फिल्म की शूट‍िंग के लिए वे टीम के साथ ऊटी में थे. अब ऊटी में अक्षय कुमार ने राम सेतु का शूट‍िंग शेड्यूल पूरा कर लिया है. उन्हें फिल्म के रैप-अप के बाद ऊटी से एक खूबसूरत तस्वीर साझा की है जिसमें उनका फिल्मी गेटअप भी देखा जा सकता है. 

Advertisement

फोटो में अक्षय कुमार जैकलीन फर्नांडीस और एक्टर सत्यदेव भी नजर आ रहे हैं. इसमें कोहरे से ढकी पहाड़‍ियों के बीच सूरज की हल्की रोशनी दिखाई पड़ रही है. प्रकृति की इस सुंदर छटा के साथ ही अक्षय ने लिखा- ”जीवन में हमेशा काले बादलों के ऊपर प्रकाश की सुंदर लकीर होती है # राम सेतु का ऊटी शेड्यूल खत्म, आशा है कि दिव्य प्रकाश सुख दुख में हमारा मार्गदर्शन करता रहे.” 

Fast & Furious एक्टर Paul Walker की बेटी ने रचाई शादी, Vin Diesel ने निभाई पिता की भूमिका

गुजरात में भी होगी शूट‍िंग  

इस तस्वीर में अक्षय राम सेतु फिल्म से अपने लुक में नजर आ रहे हैं. फैंस अक्षय के साथ साथ ऊटी के इस खूबसूरत नजारे की तारीफ कर रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक राम सेतु के कुछ हिस्से की शूट‍िंग अक्षय गुजरात में करेंगे. वे दिसंबर 2021 तक फिल्म को पूरा कर लेना चाहते हैं. इस फिल्म में अक्षय कुमार और जैकलीन फर्नाडिस के साथ नुसरत भरूचा भी मुख्य भूमिका में हैं.

Advertisement

Malaika Arora के बर्थडे पर Arjun Kapoor ने शेयर की रोमांटिक पोस्ट, बोले- तुम्हारे चेहरे पर मुस्कान लाना चाहता हूं

ऊटी से निकलने के बाद अक्षय उज्जैन स्थ‍ित महाकाल मंद‍िर पहुंचे और महाकाल के दर्शन किए. बताया जा रहा है कि वे यहां अपनी अपकमिंग फिल्म OMG 2 की शूट‍िंग करेंगे. यह दो हफ्ते का शेड्यूल है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement