एक्टर बनने से पहले ज्वेलरी बेचते थे अक्षय कुमार, बिग बी संग शेयर की स्टोरी

क्या आपको पता है बॉलीवुड के टॉप एक्टर अक्षय कुमार एक वक्त ज्वेलरी बेचा करते थे. अक्षय ने यह बातें कौन बनेगा करोड़पति के शो में बिग बी संग शेयर की हैं. अक्षय की यह स्ट्रगल स्टोरी जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे.

Advertisement
अक्षय कुमार अक्षय कुमार

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 04 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 11:51 AM IST
  • एक्टिंग से पहले ज्वेलरी बेचा करते थे अक्षय कुमार
  • रेस्त्रां में लगाई थीं अमिताभ बच्चन की तस्वीर

एक्टर अक्षय कुमार आज भले ही इंडस्ट्री के टॉप एक्टर बन चुके हैं लेकिन उनके लिए यहां तक का सफर आसान नहीं रहा. इस मुकाम तक पहुंचने के लिए अक्षय ने काफी स्ट्रगल किया. 

कौन बनेगा करोड़पति शो में फिल्म की प्रमोशन के लिए पहुंचे अक्षय ने बॉलीवुड में एंट्री करने से पहले अपनी स्ट्रगल स्टोरी अमिताभ बच्चन संग शेयर की. बिग बी ने एक्टिंग में कदम रखने से पहले अक्षय से उनकी लाइफ के बारे में पूछा. अक्षय ने बताया कि फिल्म इंडस्ट्री में आने से पहले वह दिल्ली में 'कुंदन' ज्वेलरी बेचते थे.

Advertisement

'पिता गाली देते हैं, मां पोर्न साइट चलाती हैं' जब पेरेंट्स को लेकर Sara Ali Khan को थीं गलतफहमियां

शेफ बनने से पहले ज्वेलरी बेचा करते थे अक्षय 

अक्षय ने बताया, "मैं कुंदन के गहने बेचता था. मैं इसे दिल्ली से लगभग 7,000 रुपये से 10,000 रुपये में खरीदता था और इसे बेचने के लिए मुंबई आता था, जिससे मुझे 11,000 से 12,000 रुपये का फायदा होता था. मैंने ऐसा लगभग 3 साल तक के लिए किया था.. शायद 4 साल तक"

क्यों इंटरनेशनल डेस्टिनेशन वेडिंग नहीं कर रहे Vicky Kaushal-Katrina kaif? सामने आई वजह

खाना परोसने के साथ-साथ टेबल भी करते थे साफ 

इसके अलावा, अमिताभ ने उनसे शेफ के दिनों को लेकर भी सवाल किया. अक्षय ने इसका जवाब देते हुए कहा, "मैं एक फूड जॉइंट में जलेबी, छोले-भठूरे, समोसे बनाता और परोसता था. मैं टेबल भी रेडी करता था. कोशिश करता था कि सब एक सही तरीके से बैलेंस रहे.''

Advertisement

दीवारों पर इन एक्टर्स की लगाई तस्वीरें

अक्षय ने आगे कहा, मेरे ठीक पीछे एक दीवार हुआ करती थी और आमतौर पर हर रेस्तरां में, शेफ दीवारों पर किसी की तस्वीर लगाते हैं. मैंने अपनी दीवार पर चार लोगों की तस्वीरें लगाई थीं. आपकी, जैकी चैन, श्रीदेवी और सिल्वेस्टर स्टेलोन की तस्वीरें. और आज मेरी किस्मत तो देखो. मैंने साथ में काम किया है. मैंने अपने जीवन में कभी नहीं सोचा था कि ऐसा कुछ होगा लेकिन यह मैजिकल है. जैकी चैन के साथ काम नहीं किया, लेकिन उनसे मिल चुका हूं और उन्होंने अवॉर्ड भी दिया है. 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement