अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना बॉलीवुड के फन और सबसे कूल कपल्स में से एक हैं. दोनों ही अपनी मस्ती फैंस के साथ साझा करने में कभी पीछे नहीं हटते. एक बार फिर ट्विंकल ने पति अक्षय के साथ एक मजेदार फोटो शेयर की है. इसमें अक्षय उनके ड्रेसिंग को जबरदस्ती कॉपी करते हुए देखे जा सकते हैं.
ट्विंकल ने सोशल मीडिया पर अक्षय के साथ यह ब्लैक एंड व्हाइट फोटो शेयर की है. इसमें वह वन साइडेड ऑफ-शोल्डर टॉप में नजर आ रही हैं. उन्हें देखते हुए अक्षय भी अपने टी-शर्ट को वैसा ही लुक देते हुए कैमरे पर देख रहे हैं. ट्विंकल जहां फनी फेस बना रही हैं, वहीं अक्षय इंटेस लुक दे रहे हैं. ट्विंकल ने इस फोटो के साथ ट्वीट किया है. उन्होंने एक-दूसरे की मस्ती तो बताई ही है, साथ में अक्षय की भी टांग खींची है.
ट्विंकल लिखती हैं- एक-दूसरे का मजाक उड़ाते हुए. इसके बाद तुम्हें कई तरीकों से कोल्ड शोल्डर्स मिलने वाले हैं. अंदाजा लगाया जा सकता है कि ट्विंकल के इस लुक को कॉपी करने पर कई लोग अक्षय पर जरूर कमेंट करेंगे. इसी बात की तरफ इशारा करते हुए ट्विंकल ने भी इसका हिंट दिया है.
इन फिल्मों में ट्विंकल ने किया है काम
मालूम हो अक्षय जहां फिल्म क्षेत्र में अपनी पहचान रखते हैं, वहीं ट्विंकल भी लेखन क्षेत्र में मशहूर हैं. उन्होंने बरसात फिल्म से एक्टिंग डेब्यू किया था. इसके बाद जान, दिल तेरा दीवाना, इतिहास, जब प्यार किसी से होता है, इंटरनेशनल खिलाड़ी, बादशाह, मेला, जोरू का गुलाम, जोड़ी नंबर 1, लव के लिए कुछ भी करेगा फिल्मों में काम किया है. लेकिन 2001 में अपनी आखिरी फिल्म लव के लिए कुछ भी करेगा के बाद उन्होंने फिल्मों को अलविदा कह दिया. वे अपनी नॉन-फिक्शन किताब मिसेज फनी बोन्स के लिए फेमस हैं.
aajtak.in