Akshay Kumar ने लॉन्च किया फैशन ब्रांड, पहली बार दिखाया अपना घर

अक्षय कुमार अब अपना फैशन ब्रांड लॉन्च करने के लिए तैयार हैं. इस ब्रांड का नाम फोर्स नाइन (Force IX) होने वाला है. उन्होंने बताया कि इस ब्रांड का नाम उन्होंने फोर्स नाइन क्यों रखा. साथ ही किस तरह के कपड़े वो अपने ब्रांड तले बनाने वाले हैं. अक्षय का कहना है कि इमोशन्स के साथ इसपर काम किया आएगा.

Advertisement
अक्षय कुमार अक्षय कुमार

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 1:29 PM IST

फिल्मों में धमाल मचाने के बाद अक्षय कुमार अब अपना फैशन ब्रांड लॉन्च करने के लिए तैयार हैं. इस ब्रांड का नाम फोर्स नाइन (Force IX) होने वाला है. इस बात का खुलासा करते हुए अक्षय ने अपना नया वीडियो शेयर किया है. ये पहली बार है जब अक्षय कुमार को किसी वीडियो में अपने घर में देखा जा रहा है. उन्होंने बताया कि उन्होंने पहली बार अपने घर में कोई इंटरव्यू शूट किया है.

Advertisement

फैशन ब्रांड शुरू करने जा रहे हैं अक्षय

वीडियो में अक्षय कुमार कहते हैं- तुझे पता है ये पहला इंटरव्यू है जो मेरे घर पर हो रहा है. आजतक मैंने घर पर कोई इंटरव्यू नहीं किया. इसके बाद एक्टर से पूछा गया कि उन्होंने ब्रांड का नाम फोर्स नाइन ही क्यों रखा? उन्होंने बताया, 'देख सबसे बड़ा फोर्स होता है जो पूरे ब्रह्मांड को कंट्रोल करता है. दूसरा फोर्स मदर नेचर है. तीसरा हमारा आर्म्ड फोर्स है. मेरे पिता आर्म्ड फोर्स में थे. मेरा लकी नंबर 9 है. मेरा बर्थडे उस दिन होता है. तो मैंने दोनों को मिक्स दिया. मैं इसे अपने इमोशन के साथ करना चाहता हूं. अगर तू नीचे देखेगा तो उधर लिखा है Engineered With Emotion.'

अक्षय ने इसके बाद अपना वॉर्डरोब दिखाया. उन्होंने कहा कि उनका बस चले तो वो रोज ट्रैक पैंट्स पहनें. रोज हुडी पहनें. पतली-पतली टी-शर्ट पहनें. वो ऐसा ही कुछ बनाना चाहते हैं, जिसमें कलर भी हो और कम्फर्ट भी हो. जिसमें आपको आपके जैसा महसूस हो. हालांकि अक्षय का कहना है कि उनके साथ यंग डिजाइनर्स की टीम जुड़ी है, जो इमोशनली इसपर काम करने वाली है. अगर अक्षय इसे खुद पहनेंगे तो ही वो इसे लेकर दूसरों के लिए लेकर आने वाले हैं. ये सभी कपड़े भारत में ही बनेंगे.

Advertisement

प्रोजेक्ट्स की बात करें तो अक्षय कुमार के पास इन दिनोंं ढेरों फिल्में हैं. हाल ही में उनकी नई फिल्म 'वेदत मराठे वीर दौडले सात' का पहला लुक सामने आया था. इस फिल्म ने अक्षय को छत्रपति शिवाजी महाराज के रूप में देखा जाने वाला है. इसके अलावा उनके पास 'सेल्फी', 'कैप्सूल गिल', 'OMG 2' और Soorarai Pottru फिल्म का हिंदी रीमेक है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement