क्या Akshay Kumar के पास है 260 करोड़ का प्राइवेट प्लेन? खबर पर एक्टर ने किया रिएक्ट

अक्षय कुमार को लेकर कहा जा रहा था कि उनके पास 260 करोड़ रुपये का प्लेन है. इन रिपोर्ट्स पर रिएक्ट करते हुए अक्षय कुमार ने इन्हें झूठ बताया है. अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये खबर की सच्चाई बयां की है. आइये जानते हैं कि 260 करोड़ के प्राइवेट प्लेन पर अक्षय का क्या कहना है.

Advertisement
अक्षय कुमार अक्षय कुमार

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 16 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 2:41 PM IST

अक्षय कुमार बॉलीवुड के उन स्टार्स में से हैं जो हमेशा कूल मूड में देखे जाते हैं. बहुत कम ही ऐसा हुआ होगा कि अक्षय कुमार ने किसी बात पर गुस्सा जाहिर किया हो. पर इस दफा अक्षय को एक झूठी रिपोर्ट पढ़कर गुस्सा आ गया है, जिसे लेकर उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट भी शेयर की है. आइये जानते हैं कि आखिर ये पूरा मामला है क्या. 

Advertisement

अक्षय कुमार को क्यों आया गुस्सा?
अक्षय कुमार की लाइफ का एक सरल सा फंडा है, सीधी बात नो बकवास. वो ना कभी घुमा फिर कर बात करते हैं और ना ही सुनना पसंद करते हैं. इसलिये जब उन्होंने खुद को लेकर एक गलत खबर पढ़ी, तो रिएक्ट किये बिना नहीं रह पाये. अक्षय को लेकर एक खबर में लिखा गया कि उनके पास 260 करोड़ रुपये का प्राइवेट हवाई जहाज है.

अक्षय कुमार को ये झूठ बिल्कुल पसंद नहीं आया और उन्होंने इसका जवाब देते हुए लिखा, 'लायर लायर पैंट ऑन फायर. बचपन में ये सुना था? लेकिन सच में कुछ लोग अब भी बड़े नहीं हुए हैं. और मैं उन्हें बख्श देने के मूड में बिल्कुल भी नहीं हूं. मेरे बारे में कुछ भी निराधार लिखेंगे, तो मैं जवाब जरूर दूंगा.' अक्षय कुमार की पोस्ट से इतना साफ हो गया कि उनके पास 260 करोड़ प्राइवेट प्लेन नहीं है. ये महज एक अफवाह है. 

Advertisement

दिवाली पर राम सेतू से करेंगे धमाका 
अक्षय कुमार के फैंस को काफी वक्त से उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्म का इंतजार है. इस रक्षा बंधन पर अक्षय कुमार की फिल्म रक्षा बंधन ने सिनेमाघरों में दस्तक दी. अक्षय की फिल्म का मुकाबला आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा से था. लाल सिंह चड्ढा ने बॉक्स ऑफिस पर रक्षा बंधन से बेहतर कलेक्शन किया. वहीं अब दिवाली पर वो राम सेतु लेकर आ रहे हैं. राम सेतु के साथ ही अजय देवगन की थैंक गॉड भी रिलीज हो रही है.

राम सेतु और थैंक गॉड में कौन सी फिल्म बेहतर प्रदर्शन करेगी, ये देखना दिलचस्प होने वाला है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement