9 सितंबर को बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार का जन्मदिन है. उनके इस खास दिन से एक दिन पहले ही उनकी मां अरुणा भाटिया का निधन हुआ. अक्षय ने अपने जन्मदिन के मौके पर मां संग एक तस्वीर शेयर कर उन्हें याद किया है.
अक्षय कुमार ने जन्मदिन के मौके पर किया पोस्ट
इंस्टा पर अक्षय कुमार ने मां संग फोटो शेयर कर लिखा- इसे इस तरह से कभी पसंद नहीं किया होगा. लेकिन मुझे यकीन है कि वे वहां से मेरे लिए हैप्पी बर्थडे का गाना गा रही होंगी. आप सभी लोगों का संवेदनाओं और शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया. जिंदगी चलती रहती है. अक्षय कुमार की इस पोस्ट पर फैंस और सेलेब्स दोनों ने कमेंट किए हैं. बिपाशा बसु ने हार्ट इमोजी बनाया है. पुलकित सम्राट, सोफी चौधरी, सुधांशु पांडे समेत बाकी सेलेब्स ने कमेंट किया है.
अक्षय कुमार ने मां के निधन की जानकारी देते हुए पोस्ट में लिखा था- ''वो मेरा अहम हिस्सा थीं. आज मुझे असहनीय दर्द महसूस हो रहा है. मेरी मां श्रीमति अरुणा भाटिया ने आज सुबह इस दुनिया को अलविदा कह दिया है. वे दूसरी दुनिया में मेरे पिता के साथ फिर से मिल गई हैं. मैं आपकी दुआओं का सम्मान करता हूं क्योंकि मैं और मेरा परिवार मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं. ओम शांति.''
बेटे की झलक कब दिखाएंगी? नुसरत जहां का जवाब- उनके पापा से पूछिए
अक्षय कुमार अपनी मां के बेहद करीब थे. मां के चले जाने के गम को अक्षय कुमार ने असहनीय बताया था. अक्षय कुमार की मां को अंतिम विदाई देते हुए तस्वीरें सामने आई थीं. इनमें वे काफी भावुक नजर आए थे. अक्षय कुमार अपनी मां के अंतिम संस्कार के बाद डायरेक्टर आनंद एल राय की मां के अंतिम संस्कार में पहुंचे थे.
aajtak.in