अक्षय कुमार ने पहले दो बार रिजेक्ट की थी 'कन्नप्पा', फिर क्यों आधी फीस लेकर हुए राजी?

विष्णु, 'कनप्पा' फिल्म में लीड रोल में हैं और इसे लिखा भी उन्होंने है. विष्णु ने बताया कि जब वो स्क्रिप्ट लिख रहे थे, तभी से उन्होंने अक्षय को भगवान शिव के रोल में सोच रखा था. उन्होंने कहा, “जब मैं कहानी लिख रहा था, तो मुझे बार-बार अक्षय ही उस रोल में दिखता था. उनका शरीर और जटाधारी लुक उन्हें एक दिव्यता देता है.”

Advertisement
अक्षय कुमार अक्षय कुमार

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 मई 2025,
  • अपडेटेड 7:00 AM IST

तेलुगु एक्टर विष्णु मंचू की ड्रीम फिल्म 'कन्नप्पा' 27 जून को रिलीज होगी. फिल्म में अक्षय कुमार महादेव के किरदार में नजर आएंगे. उनका लुक भी जारी किया जा चुका है, जिसके लिए उन्हें खूब तारीफें मिली. विष्णु ने इस फिल्म में अलग-अलग इंडस्ट्रीज के कई बड़े सितारों को लिया है, जैसे टॉलीवुड से प्रभास, मलयालम सिनेमा से मोहनलाल और बॉलीवुड से अक्षय कुमार. 

Advertisement

प्रभास और मोहनलाल विष्णु के दोस्त हैं, इसलिए उन्होंने फिल्म के लिए तुरंत हां कर दी थी. लेकिन अक्षय कुमार तक पहुंचना विष्णु के लिए थोड़ा मुश्किल था. विष्णु ने बताया कि “अक्षय ने मुझे दो बार मना कर दिया था.”

रिजेक्ट कर चुके थे फिल्म 

विष्णु, 'कन्नप्पा' फिल्म में लीड रोल में हैं और इसे लिखा भी उन्होंने है. विष्णु ने बताया कि जब वो स्क्रिप्ट लिख रहे थे, तभी से उन्होंने अक्षय को भगवान शिव के रोल में सोच रखा था. उन्होंने कहा, “जब मैं कहानी लिख रहा था, तो मुझे बार-बार अक्षय ही उस रोल में दिखता था. उनका शरीर और जटाधारी लुक उन्हें एक दिव्यता देता है.”

हालांकि, अक्षय को इस रोल के लिए मनाने में उन्हें कई दिन और महीने लग गए. लेकिन अब अक्षय इस फिल्म से अपना तेलुगु डेब्यू करने जा रहे हैं. सक्रीन से बातचीत में विष्णु ने बताया कि, “अक्षय कुमार ने मेरी फिल्म दो बार ठुकरा दी. बाद में जब वो सुधा कोंगरा के साथ सरफिरा की शूटिंग कर रहे थे, तो मैंने सुधा से कहा, ‘मैं सच में चाहता हूं कि अक्षय भगवान शिव का रोल करें, प्लीज उनसे एक बार बात करना.’ उन्होंने अक्षय से बात की और उन्हें मुझसे फोन पर बात करने के लिए मना लिया.”

Advertisement

कॉल पर सुनी स्क्रिप्ट, कहा 'हां'

फोन कॉल का जिक्र करते हुए विष्णु ने कहा कि, “अक्षय ने फोन उठाया और बोले, 'हाय विष्णु, क्या बात है?' मैंने कहा, ‘सॉरी मिस्टर अक्षय, फोन पर बात करने के लिए माफ कीजिए.’ फिर उन्होंने रोल के बारे में पूछा. जो कॉल सिर्फ पांच मिनट की होनी थी, वो 45 मिनट लंबी हो गई. बातचीत के अंत में उन्होंने कहा, ‘पहली बार स्क्रिप्ट फोन पर सुन रहा हूं.’ मैंने माफी मांगते हुए कहा, ‘मैं सच में माफी चाहता हूं, मैं न्यूजीलैंड में हूं. काश मैं इंडिया में होता, तो खुद आपसे मिलने आता.’ इस पर उन्होंने कहा, ‘नहीं नहीं, माफी मत मांगो. अच्छा किया जो बात की. जब भी इंडिया आओ, जरूर मिलते हैं.’”

न्यूजीलैंड में आठ महीने बिताने के बाद विष्णु मार्च में भारत लौटे. उन्होंने बताया, “मैंने अक्षय को अब तक जो भी शूट किया था, वो सब दिखाया. उन्हें बहुत पसंद आया और फिर हमने अप्रैल में उनका हिस्सा शूट किया.” जहां फिल्म का ज्यादातर हिस्सा न्यूजीलैंड में शूट हुआ है, वहीं अक्षय और प्रभास के सीन्स हैदराबाद के रामोजी फिल्म सिटी में फिल्माए गए.

किरदार के लिए कम की फीस 

उसी बातचीत में विष्णु ने ये भी बताया कि अक्षय कुमार ने इस फिल्म के लिए अपनी आम फीस से काफी कम चार्ज किया. उन्होंने कहा, “मैंने अक्षय से कहा था कि मैं शायद आपकी स्टैंडर्ड फीस अफोर्ड न कर पाऊं. उन्होंने अपनी नॉर्मल फीस से बहुत कम चार्ज किया. अक्षय बहुत ही प्रोफेशनल और अपने काम को लेकर बेहद ईमानदार हैं. वो समय के बहुत पाबंद हैं और अपने शेड्यूल को सख्ती से फॉलो करते हैं. वो कभी शूटिंग को खींचते नहीं हैं. अगर उन्होंने किसी वक्त का वादा किया है, तो उसी वक्त पर सेट पर आते हैं और उसी वक्त चले जाते हैं. हमने भी उनके शेड्यूल के हिसाब से काम किया.”

Advertisement

कन्नप्पा एक पैन-इंडिया फिल्म है, जिसे विष्णु के पिता और दिग्गज अभिनेता मोहन बाबू ने प्रोड्यूस किया है. इस फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा शरत कुमार, काजल अग्रवाल, अर्पित रांका, ब्रह्मानंदम जैसे कई कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे. बताया जा रहा है कि कन्नप्पा लगभग 200 करोड़ रुपये से ज्यादा के बजट में बनी है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement