साड़ी पहन कर शूटिंग करना था कितना मुश्किल, अक्षय ने शेयर किया एक्सपीरिएंस

हालिया इंटरव्यू में अक्षय कुमार से पूछा गया कि फिल्म में साड़ी पहनने का उनका तजुर्बा कैसा रहा. इसका जवाब देते हुए अक्षय कुमार ने कहा कि- एक लाइन में अगर कहा जाए तो साड़ी दुनिया के सबसे सुंदर आउटफिट में से एक है.

Advertisement
अक्षय कुमार अक्षय कुमार

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 6:13 PM IST

फिल्म इंडस्ट्री में पिछले कुछ समय में अक्षय कुमार ने अपना कद काफी ऊंचा कर लिया है. एक्टर की फिल्मों का इंतजार सभी बेसब्री से करते हैं. पिछले कुछ समय से अक्षय कुमार लगातार अच्छे कंटेंट पर बनी फिल्मों में काम कर रहे हैं. एक्टर इनदिनों फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब को लेकर चर्चा में हैं. फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है जिसे दर्शक भी खूब पसंद कर रहे हैं. इसके अलावा फिल्म के गानों को भी पसंद किया जा रहा है. अक्षय कुमार अपने करियर का सबसे चैलेंजिंग रोल में से एक प्ले करने जा रहे हैं. फिल्म में वे साड़ी पहने हुए नजर आएंगे. हालिया इंटरव्यू में अक्षय कुमार ने अपने इस अनुभव के बारे में बताया. 

Advertisement

हालिया इंटरव्यू में अक्षय कुमार से पूछा गया कि फिल्म में साड़ी पहनने का उनका तजुर्बा कैसा रहा. इसका जवाब देते हुए अक्षय कुमार ने कहा कि- एक लाइन में अगर कहा जाए तो साड़ी दुनिया के सबसे सुंदर आउटफिट में से एक है. साड़ी पहनना मेरे लिए बिल्कुल नया एक्सपीरिएंस था. अगर इमानदारी से बताऊं तो साड़ी को संभालना मेरे लिए एक बहुत मुश्किल काम रहा. कई बार शूटिंग के दौरान साड़ी का पल्लू बिगड़ जाता था. मैं साड़ पहन कर ढंग से चल तो पाता नहीं था, डांस करने या एक्शन सीक्वेंस करने की तो बात ही मत करिए. मैं अपने कॉस्ट्यूम डिजाइनर का शुक्रिया अदा करना चाहूंगा जिन्होंने हर एक ब्रेक पर प्लेट्स को सही किया और पल्लू को संतुलित किया.

देखें: आजतक LIVE TV

साड़ी पहनने वाली महिलाओं को अक्षय का शुक्रिया

Advertisement

अक्षय ने साड़ी पहनने के लिए सभी महिलाओं का इस बात के लिए शुक्रिया कहा कि वे किस तरह से साड़ी पहनना मैनज करती हैं. अगर आप लोग साड़ी पहनने और इस प्रक्रिया की सराहना करना चाहते हैं तो फिर आपको इस बात का भी अंदाजा लगाना पड़ेगा कि ये कितना मुश्किल है. फिल्म की बात करें तो लक्ष्मी बॉम्ब का निर्देशन राघव लॉरेंस कर रहे हैं. ये फिल्म 2011 की साउथ इंडियन फिल्म मुनि 2 कंचना का रीमेक है. फिल्म 9 नवंबर, 2020 को रिलीज होने जा रही है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement