अक्षय कुमार ने कुछ इस अंदाज में किया नए साल का स्वागत, शेयर किया वीडियो

अक्षय कुमार ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर सभी को नए साल की शुभकामनाएं दी हैं. वीडियो में उन्होंने साल 2021 का पहला सूर्योदय कैमरे में कैद किया है. आशा और उम्मीद की किरण के साथ अक्षय कुमार वीडियो में गायत्री मंत्र का जाप करते भी नजर आ रहे हैं.

Advertisement
अक्षय कुमार अक्षय कुमार

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 11:21 AM IST

साल 2020 जा चुका है और साल 2021 ने दस्तक दे दी है. कोरोना वायरस के प्रकोप के बीच लोग गर्मजोशी के साथ नए साल का स्वागत कर रहे हैं. साल 2021 से दुनियाभर के लोगों को बहुत उम्मीदें हैं. बॉलीवुड स्टार्स ने साल 2020 में बहुत कुछ खोया. अब वक्त बीती बातों को पीछे छोड़ नए साल का स्वागत करने का है. कुछ ऐसा ही बॉलीवुड स्टार्स भी करते नजर आ रहे हैं. कोई पहले से ही वेकेशन पर घूमने निकल चुका है तो कोई घर में पार्टी मना रहा है. मगर बॉलीवुड के मिस्टर खिलाड़ी अक्षय कुमार ने खास अंदाज में नए साल का स्वागत किया है. 

Advertisement

अक्षय की नए साल पर पहली पोस्ट

अक्षय कुमार ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर सभी को नए साल की शुभकामनाएं दी हैं. वीडियो में उन्होंने साल 2021 का पहला सूर्योदय कैमरे में कैद किया है. आशा और उम्मीद की किरण के साथ अक्षय कुमार वीडियो में गायत्री मंत्र का जाप करते भी नजर आ रहे हैं. अक्षय कुमार ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा- अगर आपने मिस कर दिया हो तो देख लीजिए कि ये साल 2021 का पहला सूर्रोदय है. मैं सभी के विकास और खुशहाली की कामना करता हूं. नए साल की सभी को ढेर सारी शुभकामनाएं. 

 

देखें: आजतक LIVE TV

साल 2021 में भी फिल्मों से भरी है झोली

अक्षय कुमार ने नए साल के मौके पर सुबह-सुबर ये पॉजिटिव पोस्ट की है और फैन्स भी उनका शुक्रिया अदा करते नहीं थक रहे है. साल 2020 में पेनडेमिक पीरियड में भी अक्षय कुमार ने खूब काम किया और हर साल की तरह उनकी फिल्मों ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया. उनकी पिछली रिलीज फिल्म लक्ष्मी को दर्शकों का मिक्स्ड व्यूज भले मिला हो मगर उनकी एक्टिंग की खूब सराहना की गई. साल 2021 में भी फैन्स को अक्षय कुमार से काफी उम्मीदें होंगी. फिलहाल एक्टर के पास सूर्यवंशी, अतरंगी रे, बेल बॉटम और पृथ्वीराज जैसी फिल्में हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement