फिल्मी सीन से कम नहीं थी ऐश्वर्या-अभिषेक की सगाई, एक्ट्रेस ने बताया

इंटरव्यू के दौरान ऐश्वर्या ने बताया कि अभिनेता के साथ उनकी सगाई अचानक हुई. उन्होंने अपने क्यूट और रोमांटिक प्रपोजल की जानकारी देकर सभी को चौंका दिया. ऐश्वर्या ने कहा, "उन्होंने जो प्रपोज किया था, वे काफी अद्भुत था! और यह वास्तव में अचानक हुआ.

Advertisement
ऐश्वर्या-अभिषेक ऐश्वर्या-अभिषेक

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 18 जून 2021,
  • अपडेटेड 11:16 AM IST
  • अभिषेक संग हुई ऐश्वर्या की अचानक सगाई
  • 2017 में रचाई शादी, 2011 में दिया बेटी को जन्म
  • फिल्म गुरु के दौरान हुआ दोनों को प्यार

ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन बॉलीवुड के पावर कपल में से हैं. दोनों ने फिल्म इंडस्ट्री में एक जबरदस्त जर्नी की है और उन्हें अपने फैंस का पूरा सपोर्ट मिला. इन सालों में, कपल ने न केवल स्क्रीन पर अपने प्रदर्शन से फैंस को प्रभावित किया है, बल्कि अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से सभी को अपनी पर्सनल लाइफ से अपडेट भी रखा है. कपल ने 20 अप्रैल, 2007 को सात फेरे लिए और अब अपनी 9 साल की बेटी आराध्या के माता-पिता हैं.

Advertisement

इस तरह किया अभिषेक ने ऐश्वर्या को प्रपोज  
फिल्मफेयर को दिए एक इंटरव्यू में, ऐश्वर्या ने बताया कि अभिनेता के साथ उनकी सगाई अचानक हुई. उन्होंने अपने क्यूट और रोमांटिक प्रपोजल की जानकारी देकर सभी को चौंका दिया. ऐश्वर्या ने कहा, "उन्होंने जो प्रपोज किया था, वे काफी अद्भुत था! और यह वास्तव में अचानक हुआ. ऐश्वर्या ने कहा कि उन्हें यह भी नहीं पता था कि एक 'रोका' समारोह था क्योंकि वह सेरेमनी को लेकर कुछ नहीं जानती थी.

ऐश्वर्या ने कहा कि जल्द ही उन्हें बच्चन परिवार से फोन आया कि वे घर आ रहे हैं. उन्होंने कहा, "अभिषेक ऐसे थे, हम सब आ रहे हैं और मैं पिताजी को रोक नहीं सकती. हम रास्ते में हैं. हम आपके घर पर आ रहे हैं."

एकता कपूर ने शेयर की बेटे की शरारत, बोलीं- मां से ज्यादा लड़कियों में इंटरेस्ट

Advertisement

उसी इंटरव्यू के दौरान ऐश्वर्या ने यह भी बताया कि अभिषेक के प्रपोजल पर उन्होंने कैसे रिएक्ट किया था. उन्होंने कहा कि उनके पिता शहर में नहीं थे और कहा कि घर में सभी इमोशनल थे. उन्होंने आगे कहा कि इसका का कारण सिर्फ ये ही था की सब कुछ अचानक हो रहा था. उस दौरान मैंने कहा, "'मां... क्या यह ... क्या यह सगाई है? फिर सब इसी तरह हुआ. 

'गुरु' के सेट पर हुआ था दोनों को प्यार 
अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय को फिल्म 'गुरु' के सेट पर एक-दूसरे से प्यार हुआ था. दोनों ने साल 2017 में शादी रचाई. इनकी एक बेटी भी है, जिसका नाम आराध्या बच्चन है. बॉलीवुड के यह पावर कपल्स में से एक हैं. दोनों ही अपनी 13वीं शादी की सालगिरह मना रहे हैं. 

बिग बॉस के वो एक्स कंटेस्टेंट्स जिनके ट्रांसफॉर्मेशन को देख आप रह जाएंगे हैरान

वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिषेक बच्चन जल्द ही फिल्म 'दसवी' में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म से इनका पहला लुक भी जारी हो चुका है. इसके अलावा अभिषेक ने कोलकाता में फिल्म 'बॉब बिस्वास' की शूटिंग खत्म की है. वहीं, ऐश्वर्या राय बच्चन जल्द ही मणिरत्नम की फिल्म 'पोनियिन सेलवन' में नजर आएंगी. वह कुछ समय पहले ही हैदराबाद से फिल्म की शूटिंग पूरी कर मुंबई वापस लौटी हैं. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement