दूसरे बच्चे के जन्म को तैयार हैं करीना कपूर, बोलीं- ये पहली प्रेग्नेंसी जैसा नहीं होगा

करीना ने अपनी प्रेग्नेंसी के आखिरी पड़ाव में होते हुए काम करने के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा, ''प्रेग्नेंट महिलाएं काम क्यों नहीं कर सकतीं? मुझे यह बात समझ नहीं आती. मैंने अपनी पूरी प्रेग्नेंसी में काम किया है और डिलीवरी के बाद भी करती रहूंगी. असल में एक्टिव रहना फायदेमंद होता है, इससे आपके बच्चे की हेल्थ भी अच्छी रहती है. मैंने कभी किसी पक्षपात का सामना नहीं किया.''

Advertisement
करीना कपूर खान करीना कपूर खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 6:39 PM IST

करीना कपूर खान जल्द ही अपने दूसरे बच्चे को जन्म देने वाली हैं. उनकी प्रेग्नेंसी का यह आखिरी समय चल रहा है और करीना अपने बच्चे के आगमन के लिए तैयार कर चुकी हैं. करीना ने अपनी लेटेस्ट इंटरव्यू में बताया है कि वह उनकी पहली प्रेग्नेंसी के उलट इस बार नर्वस नहीं बल्कि अपने दूसरे बच्चे के जन्म को लेकर काफी शांत हैं और अच्छे से तैयारी कर चुकी हैं. 

Advertisement

पूरी तरह तैयार हैं करीना 

करीना ने कहा, ''मुझे लगता है कि मैं इस बार ज्यादा अच्छे से तैयार और कॉन्फिडेंट हूं. जब मैं पहली बार मां बनने वाली थी तो मैं काफी नर्वस थी. इस बार मैं बहुत शांत हूं और शुक्र है कि मैं डर नहीं रही हूं.'' करीना ने अपनी प्रेग्नेंसी के आखिरी पड़ाव में होते हुए काम करने के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा, ''प्रेग्नेंट महिलाएं काम क्यों नहीं कर सकतीं? मुझे यह बात समझ नहीं आती. मैंने अपनी पूरी प्रेग्नेंसी में काम किया है और डिलीवरी के बाद भी करती रहूंगी. असल में एक्टिव रहना फायदेमंद होता है, इससे आपके बच्चे की हेल्थ भी अच्छी रहती है. मैंने कभी किसी पक्षपात का सामना नहीं किया.''

करण जौहर ने भेजा गिफ्ट?

करीना इन दिनों अपने दोस्तों के साथ भी समय बिता रही हैं. उन्होंने कुछ समय पहले दोस्त और एक्ट्रेस अमृता अरोड़ा का जन्मदिन सेलिब्रेट किया था. इसके अलावा करीना कपूर को मुंबई में घूमते हुए भी देखा गया था. करीना ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी एक खूबसूरत फोटो शेयर की है. 

Advertisement

इस फोटो में वह यलो कलर का कफ्तान पहने बैठी हैं और उनके आगे गुडीज का एक पैकेज रखा हुआ है. इस फोटो के कैप्शन में करीना ने लिखा, ''बोलो चीज'' और ''धर्मा 2.0'' किया है. माना जा रहा है कि यह गुडीज करीना को करण जौहर की तरफ से मिले हैं. हालांकि इस बारे में करीना ने खुद कुछ नहीं बताया है. 

बता दें कि 2020 में करीना कपूर खान ने अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी का ऐलान किया था. पति सैफ अली खान संग मिलकर करीना एक जॉइंट स्टेटमेंट में बताया था कि वह जल्द ही दूसरे बच्चे का स्वागत करने वाली हैं. ऐसे में करीना के फैंस सहित परिवार को उनके दूसरे बच्चे के आने का इंतजार कर रहे हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement