Laal Singh Chaddha के फेलियर का असर करियर पर नहीं पड़ने देंगे Aamir Khan, दो बिग बजट फिल्मों में दिखेंगे! सामने आया बड़ा अपडेट

लाल सिंह चड्ढा के बॉक्स ऑफिस पर पिटने के बाद नई तैयारी में आमिर खान. रिपोर्ट्स के मुताबिक, आमिर खान की दो बड़ी फिल्में पाइपलाइन में हैं. आमिर खान की अगली बड़ी फिल्म मास एंटरटेनर होगी. वे इस फिल्म को प्रोड्यूस भी करने वाले हैं. आमिर के पास एक और बड़ी फिल्म है. ये मूवी बिग बजट होगी.

Advertisement
आमिर खान आमिर खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 10:40 AM IST

आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा के फेलियर के बाद एक्टर के फ्यूचर प्लान्स को लेकर तमाम खबरें सुनने को मिल रही हैं. आमिर खान ने मोगुल छोड़ दी, आमिर दो महीने के यूएस ट्रिप पर जाएंगे, आमिर की नेक्स्ट मूवी पर ब्रेक लगा... ऐसी न्यूज सुनने को मिल रही हैं. इस फेहरिस्त में नया अपडेट सामने आया है.

अब किस फिल्म में नजर आएंगे आमिर?

Advertisement

फैंस के लिए गुडन्यूज है. लेटेस्ट रिपोर्ट्स के मुताबिक, आमिर खान लाल सिंह चड्ढा की फेलियर का असर अपने करियर पर नहीं पड़ने देंगे. उनकी दो बड़ी फिल्में पाइपलाइन में हैं. बॉक्स ऑफिस वर्ल्डवाइड डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, आमिर खान की अगली बड़ी फिल्म मास एंटरटेनर होगी. ये फिल्म धूम 3 जैसी होगी. इस प्रोजेक्ट में आमिर खान बस एक्टिंग ही नहीं करेंगे. वे इस फिल्म प्रोड्यूस भी करने वाले हैं. इसके अलावा आमिर खान के पास एक और बड़ी फिल्म है. ये मूवी बिग बजट होगी और इसे आमिर खान प्रोड्यूस नहीं कर रहे हैं. इन दोनों प्रोजेक्ट्स पर हालांकि अभी कंफर्मेशन नहीं आया है.

लाल सिंह चड्ढा ने तोड़ी उम्मीदें

आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा 2022 की मचअवेटेड मूवी थी. उम्मीद थी मूवी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाएगी और बॉलीवुड की तरफ से बॉक्स ऑफिस पर पड़े सूने को खत्म करेगी. मगर ऐसा कुछ भी नहीं हुआ. लाल सिंह चड्ढा ने सभी की उम्मीदों को तोड़ा और बॉक्स ऑफिस पर धाराशायी हुई. फिल्म 2 हफ्तों में सिमटती दिखी. मूवी को सिनेमाघरों में दर्शक तक नहीं मिले. आमिर खान की मूवी के साथ रिलीज हुई रक्षा बंधन की भी बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट डिजास्टर रही.

Advertisement

लाल सिंह चड्ढा को अद्वैत चंदन ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में आमिर खान के साथ करीना कपूर खान लीड रोल में नजर आईं. ये फिल्म हॉलीवुड की आइकॉनिक फिल्म फॉरेस्ट गंप की हिंदी रीमेक है. मूवी को मिक्सड रिव्यू  मिले. बावजूद इसके लाल सिंह चड्ढा दर्शकों का दिल नहीं जीत पाई. आमिर खान ने फिल्म में सिख का रोल प्ले किया. उनका काम तो लोगों को पसंद आया लेकिन मूवी नहीं. लाल सिंह चड्ढा की कमाई पर बायकॉट ट्रेंड और निगेटिव बज का काफी असर पड़ा है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement