Rajpal Yadav ने गंजे सिर पर लगवाए बाल, बताया हेयर ट्रांसप्लांट के बाल झड़ते हैं या नहीं, लेकिन न करें ये काम

राजपाल यादव ने हेयर ट्रांसप्लांट कराकर एक नया हेयर लुक ले लिया है. एक्टर अब अपने घने बाल पाकर काफी खुश हैं. राजपाल यादव ने फैंस के साथ भी अपने हेयर ट्रांसप्लांट का एक्सपीरियंस शेयर किया. उन्होंने बताया कि हेयर ट्रांसप्लांट के प्रोसेस में कितना दर्द होता है, बाल झड़ते हैं या नहीं. ये सब बातें राजपाल यादव ने बताई हैं. 

Advertisement
राजपाल यादव राजपाल यादव

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 5:27 PM IST

मॉडर्न लाइफस्टाइल के चलते लोगों को सबसे ज्यादा परेशानी झड़ते बालों को लेकर आ रही है. कई लोग बाल झड़ने की समस्या से जूझ रहे हैं. आम जनता से लेकर कई सेलेब्स भी हेयर फॉल को लेकर टेंशन में रहते हैं. बॉलीवुड एक्टर राजपाल यादव भी अपने बालों के झड़ने से काफी परेशान थे. ऐसे में एक्टर ने हेयर ट्रांसप्लांट कराकर अपने लुक को फिर से डैशिंग बना लिया. 

Advertisement

राजपाल यादव ने कराया हेयर ट्रांसप्लांट

राजपाल यादव ने हेयर ट्रांसप्लांट कराकर एक नया हेयर लुक ले लिया है. एक्टर अब अपने घने बाल पाकर काफी खुश हैं. राजपाल यादव ने फैंस के साथ भी अपने हेयर ट्रांसप्लांट का एक्सपीरियंस शेयर किया. उन्होंने बताया कि हेयर ट्रांसप्लांट के प्रोसेस में कितना दर्द होता है, बाल झड़ते हैं या नहीं. ये सब बातें राजपाल यादव ने बताई हैं. 

राजपाल यादव ने अपने हेयर ट्रांसप्लांट का एक्सपीरियंस शेयर करते हुए कहा- वैसे तो हेयर ट्रांसप्लांट में थोड़ा दर्द होता है, लेकिन मुझे बिल्कुल नहीं हुआ. बस ऐसा फील हुआ कि जैसा चीटी घूम रही है. 

 

राजपाल यादव को लग रहा था डर

एक्टर ने बताया- मेरा जब हेयर ट्रांसप्लांट हुआ तो मेरी शूटिंग शुरू हो गई. मुझे सारे बाल कटवाने पड़े. मुझे डर लग रहा था कि असली और लगे हुए बाल जमेंगे या नहीं. मेकअप और प्रदूषण की वजह से मुझे डर लग रहा था. ट्रांसप्लांट कराने के बाद जब मेरे बाल आए तो लोगों को पता भी नहीं चला कि मैंने हेयर ट्रांसप्लांट कराया है.

Advertisement

राजपाल यादव ने कहा- मेरे बालों की इतनी नेचुरल ग्रोथ हुई है कि देखने वालों को पता भी नहीं चलेगा कि मैंने हेयर ट्रांसप्लांट कराया है. एक दम 100% रिजल्ट है. 

 

क्या सावधानी बरतें?

एक्टर ने फैंस से ये भी कहा- आपको सबसे बड़ी सावधानी ये रखनी चाहिए कि अगर आपका ट्रांसप्लांट हो रहा है और सर्जरी के समय कोई एमरजेंसी हो जाती है तो उस क्लीनिक में प्रॉपर क्रिटिकल हेयर टीम है या नहीं है, इस बात को पहले ही जांच लें. राजपाल यादव तो हेयर ट्रांसप्लांट कराकर काफी खुश हैं. आपको उनका नया लुक कैसा लगा बताइएगा जरूर. 

 

CID के दया भी करा चुके हैं हेयर ट्रांसप्लांट

वहीं, राजपाल यादव से पहले CID फेम एक्टर दयानन्द शेट्टी ने भी अपना हेयर ट्रांसप्लांट कराया था. उन्होंने फैंस संग अपना एक्सपीरियंस शेयर करते हुए कहा था- हेयर ट्रांसप्लांट को लेकर कई लोग डराते हैं कि बहुत दर्द होता है, सूजन आती है, लेकिन मेरे स्वेलिंग नहीं है. हेयर ट्रांसप्लांट कराने पर जो दर्द हुआ वो 20-21 दिन में कम हो गया, लेकिन जिस एरिया में हेयर ट्रांसप्लांट हुआ है, वहां अभी भी हल्का सा नंबनेस है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement