1983 के रियल वर्ल्ड कप के साथ रणवीर सिंह की मां, एक्टर बोले- 'हम जीत गए मम्मा'

रणवीर सिंह ने फिल्म 83 की रिलीज के बाद इंस्टा पर एक पोस्ट शेयर किया है. एक्टर ने अपनी मां की तस्वीर शेयर की है. जिसमें वे वर्ल्ड कप के साथ नजर आ रही हैं. अपनी पोस्ट में रणवीर सिंह ये बताने से नहीं चूंके कि ये रियल कप है. जो 1983 में क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतने के बाद कपिल देव ने जीता था.

Advertisement
रणवीर सिंह-रणवीर सिंह की मां रणवीर सिंह-रणवीर सिंह की मां

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 2:39 PM IST
  • रणवीर सिंह ने शेयर की मां की फोटो
  • 83 की जीत से खुश रणवीर सिंह
  • रियल कप के साथ रणवीर की मां

बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह की फिल्म 83 सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. क्रिटिक्स तो पहले से ही फिल्म की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. अब ऑडियंस का भी यही हाल है. रणवीर की 83 को पब्लिक का भरपूर प्यार मिल रहा है. ये देख रणवीर सिंह की खुशी की ठिकाना नहीं है. एक्टर का कहना है कि वो जीत गए हैं.

Advertisement

रणवीर सिंह ने शेयर की मां की फोटो

रणवीर सिंह ने फिल्म 83 की रिलीज के बाद इंस्टा पर एक पोस्ट शेयर किया है. एक्टर ने अपनी मां की तस्वीर शेयर की है. जिसमें वे वर्ल्ड कप के साथ नजर आ रही हैं. अपनी पोस्ट में रणवीर सिंह ये बताने से नहीं चूंके कि ये रियल कप है. जो 1983 में क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतने के बाद कपिल देव ने जीता था. इस कप को अपने हाथ से उठाते हुए रणवीर सिंह की मां भी काफी खुश नजर आ रही हैं. 

Kareena Kapoor Diet: 'मक्के की रोटी, सरसों का साग', क्वारनटीन में करीना का स्पेशल डिनर
 

रणवीर सिंह ने कहा- हम जीत गए

रणवीर सिंह ने मां की फोटो शेयर कर कैप्शन में लिखा- हम जीत गए. मम्मा. 🧿❤️🙏🏽. वाकई में कहना पड़ेगा कि जीत तो गए ही हैं रणवीर सिंह. कपिल देव के रोल में एक्टर की धमाकेदार एक्टिंग को काफी पसंद किया जा रहा है. रणवीर के काम की हर तरफ तारीफ हो रही है. कपिल देव के प्लेइंग स्टाइल, वॉकिंग स्टाइल से लेकर उनके लुक्स को तक रणवीर ने हूबहू कॉपी किया है.

Advertisement

डिलीवरी के बाद बॉडी में हुए बदलाव, क्या नुसरत जहां ने कराई नोज सर्जरी? एक्ट्रेस ने दिया जवाब
 

83 में रणवीर सिंह के अलावा उनकी पत्नी दीपिका पादुकोण ने भी अहम रोल प्ले किया है. वे कपिल देव की पत्नी रोमी भाटिया के रोल में नजर आई हैं. रणवीर और दीपिका ने इससे पहले बाजीराव मस्तानी, पद्मावत, गोलियों की रासलीला राम-लीला में काम किया है. दोनों की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री फैंस को काफी पसंद आती है. फिल्म 83 में भी रणवीर-दीपिका का जादू चला है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement