ब्रेन स्ट्रोक के बाद राहुल रॉय की हालत स्थिर, नानावटी अस्पताल में हैं एडमिट

राहुल करगिल में फिल्म LAC: Live the Battle की शूटिंग कर रहे थे, शूटिंग के दौरान उनकी तबीयत बिगड़ गई और उन्हें अस्पताल में एडमिट करवाया गया. उनकी कंडीशन अभी स्थिर बताई जा रही है. वो रिकवर कर रहे हैं.

Advertisement
राहुल रॉय राहुल रॉय

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 1:01 PM IST

आशिकी फेम एक्टर राहुल रॉय को फिल्म की शूटिंग के दौरान ब्रेन स्ट्रोक आया था. फिलहाल वो मुंबई के नानावटी अस्पताल में भर्ती हैं. उनकी कंडीशन अभी स्थिर बताई जा रही है. वो रिकवर कर रहे हैं. बता दें कि राहुल करगिल में फिल्म LAC: Live the Battle की शूटिंग कर रहे थे, शूटिंग के दौरान उनकी तबीयत बिगड़ गई और उन्हें अस्पताल में एडमिट करवाया गया. 
  
सबसे पहले नाना पाटेकर और उनके बेटे मलहार ने राहुल की मदद की थी. उन्होंने राहुल रॉय को अस्पताल में भर्ती कराने में मदद करने के लिए फोन किया. 

Advertisement

को-एक्टर निशांत ने कहा ये
फिल्म LAC: Live the Battle में बिग बॉस फेम एक्टर निशांत मलकानी भी हैं. उन्होंने राहुल रॉय के जल्द ठीक होने के लिए प्रार्थना कर रहे हैं. निशांत ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए कहा- ये सब मंगलवार को हुआ. वो ठीक थे जब हम सभी सोमवार की रात सोने गए. मुझे लगता है कि मौसम से उन्हें ईश्यू हुआ. करगिल में तापमान -15 डिग्री सेंटीग्रेड है, जहां हम शूटिंग कर रहे हैं. 


देखें: आजतक LIVE TV

आगे उन्होंने कहा- मंगलवार को राहुल की तबियत थोड़ी ठीक नहीं थी. हमने नोटिस किया कि वो डायलॉग सही से नहीं बोल पा रहे. वो डायलॉग भूल नहीं रहे थे, बल्कि उन्हें सेंटेंस पूरा करने में दिक्कत हो रही थी. शाम तक उनकी स्थिति खराब होने लगी थी. वो इधर-उधर देख रहे थे.

Advertisement


बता दें कि  एक्टर को करगिल के मिलिट्री हॉस्पिटल में भेजा गया था. राहुल की स्थिति समझने के लिए लिए बुधवार सुबह एक सीटी स्कैन किया गया था.सेना की मदद से उन्हें गुरुवार को श्रीनगर में एक हेलीकॉप्टर में ले जाया गया, जहां से उन्हें मुंबई के नानावटी अस्पताल के आईसीयू में ले जाया गया.

प्रोफेशनल फ्रंट पर, राहुल रॉय ने फिल्म आशिकी के जरिए अपना डेब्यू किया था. वो बिग बॉस में भी नजर आए और विनर बने. अब राहुल फिल्म LAC- Live the Battle में नजर आने वाले हैं.  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement