तीन शादियां, फर्जीवाड़ा... अब नवाजुद्दीन की पत्नी आलिया पर आरोपों की बौछार!

नवाजुद्दीन सिद्दीकी और उनकी पत्नी के बीच की अनबन खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है. पिछले कुछ सालों में नवाज की पत्नी आलिया सिद्दीकी ने उनपर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. अब नवाज के पुराने वकील ने आलिया की जिंदगी से जुड़े कई राज खोले हैं.

Advertisement
नवाजुद्दीन-आलिया सिद्दीकी नवाजुद्दीन-आलिया सिद्दीकी

नेहा वर्मा

  • मुंबई,
  • 07 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 3:58 PM IST

नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी आलिया सिद्दीकी हाल ही में लाइमलाइट में आईं, जब उनके वकील ने बताया कि आलिया को नवाज के घर में टॉर्चर किया जा रहा है. नवाज की मां उन्हें खाना नहीं दे रही हैं और नवाज उनका फोन नहीं ले रहे हैं. हालांकि नवाजुद्दीन ने कभी भी अपनी शादी या पत्नी पर किसी तरह ऑफिश‍ियल बयान नहीं दिया.

Advertisement

अब नवाजुद्दीन सिद्दीकी के पूर्व वकील नदीम जफर जैदी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए नवाज की शादी का का सच बताया. उन्होंने दावा किया कि यह प्रेस कॉन्फ्रेंस बॉलीवुड एक्टर नवाज  को अपना पति बताने वाली आलिया सिद्दिकी उर्फ अंजली उर्फ गायत्री उर्फ कामाक्षा उर्फ जैनब उर्फ अंजना पांडे निवासी जबलपुर, यानी एक ऐसी लड़की की कहानी है, जिसने अपने सपनों को पूरा करने के लिए कई गैरकानूनी काम किए हैं.

जैदी ने दावा किया कि इस लड़की का असली नाम अंजना किशोर पाण्डे, पुत्री आनंद किशोर पाण्डे हैं. अंजना का जन्म 18 अप्रैल, 1979 को हुआ है, लेकिन पासपोर्ट में इनकी आयु 18 अप्रैल, 1982 दर्ज है. अंजना का विवाह 28 अप्रैल, 2001 को मध्य प्रदेश के जबलपुर निवासी विनय भार्गव, जो रेलवे विभाग में टिकट कलेक्टर हैं, के साथ हुआ है. विनय भार्गव के साथ शादीशुदा होते हुए भी अंजना पांडे ने मार्च 2010 में नवाजुद्दीन सिद्दिकी के साथ जैनब बनकर विवाह कर लिया, जबकि अंजना और विनय भार्गव का तलाक नहीं हुआ.

Advertisement

 

 

जैदी आगे बताते हैं, वहीं अप्रैल 2011 में नवाज के साथ आलिया का तलाक हो चुका था. इसके साथ ही एक फेसबुक यूजर की पोस्ट के अनुसार अंजना ने राहुल नामक व्यक्ति के साथ 2008-2009 में एक और प्रेम विवाह किया था और दोनों मुंबई के गोरेगांव के एक फ्लैट में साथ भी रहे. इसमें अंजना की बहन भी शामि‍ल हैं. अंजना पांडे मुंबई में रहकर अपनी महत्वाकांक्षा की पूरी कर रही थीं, तो जबलपुर में विनय भार्गव ने अंजना की बहन को अपने पास रखकर उससे शादी रचा ली. अर्चना भार्गव पहले से ही राजकुमार शुक्ला की पत्नी हैं और दोनों में तलाक भी नहीं हुआ था. विनय भार्गव ने अंजना का नाम अपनी पत्नी के रूप में रेलवे विभाग में भी दर्ज कराया और फिर अर्चना के साथ शादी करने के बाद उसका नाम भी रेलवे विभाग में दर्ज कराने की कोशिश की, जो रेलवे विभाग के रिकॉर्ड की छानबीन के दौरान पता चला. तीनों ने मिलकर रेलवे विभाग के साथ भी धोखा किया और रेलवे की सुविधाओं का लाभ पाया. मेरे पास सारे प्रूफ मौजूद हैं.  

वहीं जब आजतक ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी के वकील के दावे पर एक्टर से बात करनी चाही तो  उनके मैनेजर ने बताया कि उन्हें और नवाजुद्दीन को इस प्रेस कॉन्फ्रेंस की कोई जानकारी है. उनकी तरफ से अभी तक कोई बयान नहीं जारी किया गया है. नवाज तो इस वक्त हैदराबाद में शूटिंग कर रहे हैं. 

Advertisement

 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement