सुरैय्या थीं देवानंद की पहली मोहब्बत, मगर इस वजह से अधूरी रह गई प्यार की दास्तां

दोनों की लव स्टोरी किसी फिल्म की स्क्रिप्ट से कम नहीं थी, जिसमें प्यार, रोमांस, नफरत और दुखद अंत था. सुरैय्या के बारे में बात करते हुए देवानंद ने कहा था कि जब हम दोनों ने साथ में काम शुरू किया तब हम दोनों एक-दूसरे के प्यार में पड़े.

Advertisement
सुरैय्या और देवानंद सुरैय्या और देवानंद

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 3:22 PM IST

बॉलीवुड के सदाबहार स्टार देवानंद  का नाम कई एक्ट्रेस के साथ जुड़ा, लेकिन उनका पहला प्यार सुरैय्या थीं. दोनों के प्यार के चर्चे लंबे समय तक सुर्खियों में रहें. हालांकि, दोनों के प्यार की दास्तां अधूरी रह गई. देवानंद और सुरैय्या कभी एक न हो सके. आइए एक नजर डालते हैं उनकी ट्रैजिक लव स्टोरी पर...

देवानंद और सुरैय्या की अधूरी प्रेम कहानी 
दोनों की लव स्टोरी किसी फिल्म की स्क्रिप्ट से कम नहीं थी, जिसमें प्यार, रोमांस, नफरत और दुखद अंत था. सुरैय्या के बारे में बात करते हुए देवानंद ने कहा था- जब हम दोनों ने साथ में काम शुरू किया तब हम दोनों एक-दूसरे के प्यार में पड़े. वो बहुत अच्छी लड़की थी. मैं उन्हें लेकर सीरियस था. वो मेरा पहला प्यार थीं और ये बहुत इंटेंस था.
 

Advertisement

बता दें कि सुरैय्या से देवानंद की मोहब्बत के किस्से मशहूर हैं. वे खुद मानते थे कि उन्हें सुरैय्या से बेइंतहा प्यार था. उन्होंने सुरैय्या से अपने प्यार का इजहार किया था. दोनों शादी कर नई जिंदगी शुरू करना चाहते थे. लेक‍िन सुरैय्या के पर‍िवार वालों को यह पसंद नहीं था. इस कारण उनका पहला प्यार अधूरा रह गया.

इस बारे में बात करते हुए एक बार सुरैय्या ने कहा था- आखिरकार, मेरी दादी हमें अलग करने में सफल रहीं. मुझमें हिम्मत कम थी, देव बहुत हर्ट हुए थे. मैं उनके लिए डरी हुई थी. ये दिल तोड़ने वाला था.

देवानंद की बात करें तो बता दें कि उन्होंने कल्पना कार्तिक संग शादी कर ली थी. दोनों ने फिल्म टैक्सी ड्राइवर के सेट पर चुपके से शादी कर ली.   

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement