अभिषेक बच्चन आज अपनी फिल्म गुरु की रिलीज के 14 साल पूरे होने का जश्न मना रहे हैं. ये फिल्म मणिरत्नम द्वारा निर्देशित है, फिल्म गुरु 12 जनवरी, 2007 को रिलीज हुई थी. अमिताभ बच्चन ने आज गुरु से स्टिल तस्वीरों का वीडियो शेयर किया है. जो अभिषेक के फैन द्वारा बनाई गई थी. अमिताभ ने शेयर करते हुए फिल्म की प्रशंसा भी की और फिल्म को शानदार बताया.
फिल्म गुरु के लिए अमिताभ बच्चन ने किया ट्वीट
अमिताभ बच्चन के फैन पेज ने एक मोंटाज वीडियो शेयर किया है. जो अभिषेक बच्चन की फिल्म गुरु की तस्वीरों से बना है. अमिताभ ने वीडियो शेयर करते हुए ट्विटर पर लिखा "फैंटास्टिक फिल्म एंड अभिषेक वास मारवेल्स" साथ में उन्होंने दिल के 2 इमोटिकॉन भी लगाए हैं.
अभिषेक बच्चन ने इंस्टाग्राम पर किया लांग पोस्ट
अभिषेक बच्चन ने पिछले साल अप्रैल में अपनी 2007 में आई फिल्म गुरु को लेकर एक पोस्ट शेयर किया था. जिसमें उन्होंने फैंस को फिल्म के बारे में कुछ दिलचस्प बाते बताई. अभिषेक ने फिल्म में गुरुकांत देसाई का अहम किरदार निभाया था. उन्होंने पोस्ट शेयर करते वक्त एक तस्वीर शेयर की थी. जिसमें उन्होंने खुद की तस्वीर साझा की थी.
उन्होंने तस्वीर शेयर करते वक्त एक लंबा कैप्शन भी लिखा. जिसमें उन्होंने फिल्म के कुछ दिलचस्प सीन बताए. उन्होंने अपनी पोस्ट की शुरुआत में शेयर किया की फिल्म से उनका सबसे पसंदीदा गाना "तेरे बिना" फिल्म के शेड्यूल के पूरे होने के बाद शूट किया गया था. उस वक्त अभिषेक अपनी दूसरी फिल्म 'झूम बराबर झूम' के लिए भी काम कर रहे थे. झूम बराबर झूम के डायरेक्टर शाद अली ने अपने सीनियर मणिरत्नम के लिए तारीखों की एडजस्टमेंट की थी. देखें अभिषेक का पोस्ट.
फिल्म गुरु में विद्या बालन, आर माधवन और मिथुन चक्रबर्ती ने भी अहम किरदार निभाया था. बात दें फिल्म में मल्लिका शेरावत एक स्पेशल अपीयरेंस के साथ फिल्म के गाने मैया मैया पर डांस करती नजर आई थीं.
aajtak.in